सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ा: छिन्दवाड़ा में नागपुर-छिन्दवाड़ा हाईवे पर शहर के बीच दर्दनाक हादसे हुआ है. एक डम्पर के चालक ने 6 लोगों को कुचल दिया. जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पहचान करना भी मुश्किल साबित हो रहा है. वहीं दुर्घटना के तस्वीर और वीडियो मन को विचलित करने वाले है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दुर्घटना चन्दनगांव सतीजा पेट्रोल पंप से चन्दनगांव शराब दुकान के बीच की बताई जा रही है. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है. दुर्घटना के बाद से आसपास भारी भीड़ जमा हो चुकी है.


डंपर का चालक फरार
आपको बता दें कि टक्कर इतनी तेज थी कि जो डंपर के सामने आया उसके परखच्चे उड़ गए. इसके बाद डंपर डिवाइडर से टकरा गया. इसके बाद डंपर का चालक फरार हो गया. ये हादसा करीब रात 9 बजे का बताया जा रहा है. हादसे की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया था. तीन लोगों की मौत हुई ,जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

खबर पर अपडेट जारी...