Christmas 2025 Date: क्रिसमस का त्योहार बस कुछ ही दिन दूर है और मार्केट में इसकी तैयारी जोर- शोर से शुरू हो गई है, क्रिसमस बच्चों का पसंदीदा त्योहार माना जाता है क्योंकि ऐसी मानयता है की सेंटा क्लास रात में आते है और बच्चों को गिफ्टस दे कर जाते हैं. बच्चे सांता क्लॉस और उनके द्वारा दी गई गिफ्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैसे तो क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है लोकिन इस त्योहार की एक्साइटमेंट 2-3 हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाती है. इसे लेकर आप भी तैयारी कर रहे हैं तो घर पर इन तरीकों से क्रिसमस ट्री बना सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होते हैं प्रोग्राम
मार्केट हो या फिर स्कूल या फिर चर्च सबको क्रिसमस के अवसर पर अच्छी तरह से सजाया जाता है. स्कूलों में कई तरह के क्रिसमस कॉम्पिटिशन होते हैं जहां बच्चों को DIY CHRISTMAS TREE या फिर  क्रिसमस से संबंधित कुछ बनाना होता है. ऐसे में आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं कि DIY CHRISTMAS TREE कैसे बनाते हैं.


इन चीजों की होती है जरूर


  • कार्डबोर्ड 

  • थर्माकोल

  • हरे रंग की मार्बल पेपर और एक ब्राउन रंग के 

  • कुछ डेकोरेटिव  आइटम्स (स्टार , बेल्स , मिरर , कुछ हरे रंग के पत्ते)

  • फेविकोल


ऐसे करें तैयार


  • कार्डबोर्ड को CHRISTMAS TREE के आकार का काटे, काटते समय माप का ध्यान रखें . 

  • थर्माकोल को भी CHRISTMAS TREE के आकार का काटे, काटते समय माप का ध्यान रखे

  • हरे रंग के मार्बल पेपर को भी CHRISTMAS TREE के आकार का काटे यहां भी माप का ध्यान रखे नहीं तो आकार सही नहीं आएगा.

  • ब्राउन रंग के मार्बल पेपर को CHRISTMAS TREE के तने(TRUNK) के आकार का काटे.

  • CHRISTMAS TREE के आकार में कटे थर्माकोल पर, आकार में कटे कार्डबोर्ड को चिपकाएं इसके बाद अब इन सभी काटे गए मार्बल पेपर के आकारों को कार्डबोर्ड पर चिपकाएं. अब इसे अपने मन पसंदीदा डेकोरेटिव आइटम्स से डेकोरेट करें. आखिर में एक स्टार CHRISTMAS TREE के टिप पर लगाएं. आपका DIY CHRISTMAS TREE तैयार हो जाएगा. इस  CHRISTMAS TREE से अपने घर और स्कूल को सजाएं.