रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'हमर तिरंगा अभियान' पर आधारित फिल्म का लोकार्पण किया. जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस अभियान पर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में दो अलग-अलग फिल्म तैयार कराई गई हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय ध्वज घर-घर फहराएं जाने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ में हमर तिरंगा अभियान की शुरुआत 
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य मनाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में हमर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई है. इस अभियान के दौरान राज्य के गांव-गांव, शहर-शहर, घरों, शासकीय कार्यालयों, संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है.  


स्वतंत्रता सेनानियों को कर रहे याद 
मुख्यमंत्री ने कहा हमर तिरंगा अभियान के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ के लोग उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं, जिनके बलिदानों और संघर्षा से हमारा देश आजाद हुआ और हमें स्वतंत्रता मिली.


 मुख्यमंत्री की अपील घर-घर फहराएं राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के लोग इस अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय एकजुटता पर भी अपने गर्व को व्यक्त कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों से अपील किया कि इस अभियान के दौरान शासकीय, अशासकीय संस्थानों, दुकानों, इमारतों और घरों में राष्ट्रीय ध्वज अवश्य फहराएं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, जनसम्पर्क विभाग के संचालक सौमिल रंजन चौबे उपस्थित थे.


ये भी पढ़ेंः New Transfer Policy : छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर पर लगा बैन हटा, भूपेश सरकार ने तीन प्वाइंट में की नई तबादला नीति