एमपी में आईटी हब बनाने पर सीएम का फोकस; बेंगलुरु में करेंगे उद्योगपतियों के साथ बैठक, होगी ये चर्चा
CM Mohan Yadav Discuss with Businessmen in Bengaluru: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव प्रदेश को आईटी हब बनाने की तैयारी में है. इसके लिए 8 अगस्त को बेंगलुरु के दौरे पर रहेंगे. यहां पर सीएम बिजनेस मैन के साथ चर्चा करेंगे.
CM Mohan Yadav Focus on Making MP an IT Hub: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव युवाओं की समस्याओं को खत्म करने के लिए पूरी तरह से एक्टिव हैं. प्रदेश में निवेश करने के वाली कंपनियों से सीएम लगातार संपर्क कर रहे हैं. ऐसी ही एक और खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश सरकार आईटी सेक्टर में निवेश लाने की तैयारी में जुट गई है. सीएम मध्य प्रदेश को आईटी का हब बनाने की कोशिश में जुट गए हैं. इसके लिए आने वाले 8 अगस्त को सीएम बेंगलुरु के दौरे पर रहेंगे, यहां पर सीएम का बिजनेस मैन के साथ इंटरैक्टिव सेशन होगा, इसका क्या उद्देश्य है आइए जानते हैं.
CM का बेंगलुरु दौरा
सीएम मोहन यादव प्रदेश को आईटी का हब बनाने के लिए विशेष फोकस कर रहे हैं. आईटी सेक्टर में निवेश लाने की तैयारियों पर भी सीएम जोर देने में जुट गए हैं. इसके तहत आगामी 8 अगस्त को बेगलुरु का दौरा करेंगे. यहां पर इंटरेक्टिव सेशन होगा. बता दें कि मध्य प्रदेश फरवरी, 2025 में होने वाले “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025” से पहले ‘रोड़ टू जीआईएस’ श्रृंखला का हिस्सा है, ऐसे में GIS में आईटी सेक्टर में निवेश करने के लिए सीएम मोहन यादव उद्योगपतियों को निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे. बता दें कि बेंगलुरु में आईटी का हब है, यहां पर टीसीएस, आईबीएम जैसी कई बड़ी कंपनिया है.
इस पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के मुताबिक मीटिंग के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएँ (आईटीईएस), इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम), कपड़ा और परिधान, एयरोस्पेस और रक्षा, ऑटोमोबाइल और ओईएम, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस संबंधी उद्योगों के प्रदेश में निवेश पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. साथ ही साथ आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में निवेश पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा वैश्विक क्षमता केंद्रों, आईटी और परिधान क्षेत्रों के साथ राउंड टेबल चर्चा भी होगी. बैठक से एक दिन पहले यानि की 7 अगस्त को सीएम बिजनेस मैन के साथ डिनर भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP में न हो केरल-उत्तराखंड जैसा हादसा! सभी जिलों में हाई अलर्ट पर पुलिस, CM मोहन ने दिए सख्त निर्देश
आईटी का हब है बेंगलुरु
बेंगलुरु को आईटी का हब कहा जाता है, यहां पर विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस, आईबीएम जैसी कई बड़ी आईटी कंपनियां हैं, जहां पर दुनिया भर के लोग जॅाब करने जाते हैं. बेंगलुरू को सिलकान वैली भी कहा जाता है. बेगलुरु से पहले इस तरह का सत्र मुंबई और कोयंबटूर में आयोजित किया जा चुका है. ऐसे में इस सत्र में आयोजित होने वाली बैठक में सीएम अच्छी कंपनियों को एमपी के वातावरण से परचित कराकर निवेश करने के लिए जोर देंगे.