MP News: मोहन सरकार के मंत्रियों को जल्द मिलेंगे विभाग, शाह-नड्डा से मुलाकात बाद आज लौटेंगे CM मोहन यादव
CM Mohan Yadav Cabinet Ministers: मध्य प्रदेश में जल्द ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है. CM डॉक्टर मोहन यादव आज दिल्ली दौरे से वापस आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि किसी भी वक्त मंत्रियों के विभागों का ऐलान हो सकता है.
CM Mohan Yadav Cabinet Ministers Department Distribution: दिल्ली के तीन दिन दौरे के बाद शनिवार को CM डॉ. मोहन यादव भोपाल वापस आ रहे हैं. दिल्ली में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उनकी वापसी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि उनकी वापसी के बाद जल्द ही किसी भी वक्त कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है.
MP के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा
CM मोहन यादव की दिल्ली दौरे से वापसी को लेकर माना जा रहा है कि राजधानी में हाईकमान के साथ मंत्रियों के विभागों को लेकर चर्चा पूरी हो चुकी है. ऐसे में जल्द ही मंत्रियों को विभाग बांटे जा सकते हैं. बीते दिन डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
नड्डा-शाह से मुलाकात
अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान CM डॉ.मोहन यादव ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके अलावा CM ने नई दिल्ली में प्रवास के दौरान केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य एवं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से भी उनके निवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा- माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व शहरी कार्य एवं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी जी से भेंट कर अत्यंत प्रसन्न हूं. इस दौरान मैंने उनसे प्रदेश के विकास एवं उनके मंत्रालय से संबंधित विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा की है. मुझे आशा है कि भविष्य में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में प्रदेश के स्थानीय निकाय और अधिक प्रगति करेंगे.
MP में कैबिनेट विस्तार के 5 दिन बाद भी अब तक नहीं बांटे गए विभाग
मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. इस दिन कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. मंत्रिमंडल का विस्तार हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक मंत्रियों को उनका विभाग नहीं बांटा गया है. बता दें कि राज्य में मुख्यमंत्री और दो डिप्टी CM समेत कुल 31 मंत्री हैं. इनमें 28 मंत्रियों में से 18 कैबिनेट मंत्री हैं, जबकि 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्री हैं.
छत्तीसगढ़ में बांटे गए विभाग
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं.