CM मोहन यादव के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार, उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार
CM Mohan Father Passed Away: मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का निधन हो गया है. वह लंबे समय बीमार होने की वजह से उज्जैन के अस्पताल में भर्ती थे. सीएम मोहन यादव भी भोपाल से तत्काल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर अपने पिता का हाल-चाल जाना था. उज्जैन में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
100 साल के थे पूनमचंद यादव
सीएम के पिता की उम्र 100 साल हो गई थी. वह पिछले एक हफ्ते से उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती थे. रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव जब उज्जैन के दौरे पर पहुंचे थे तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर पिता से मुलाकात की थी और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली थी. इसके अलावा हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना था. पिता के निधन की जानकारी मिलते ही सीएम मोहन यादव उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं. वह स्टेट हेंगर से सीधे उज्जैन जाएंगे. मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर कई नेताओं ने दुख जताया है.
उज्जैन में लगाई थी दुकान
पूनमचंद यादव का जीवन संघर्षों में गुजरा है, उनके पिता रतलाम से उज्जैन आए थे और वह उज्जैन में बस गए थे. पूनमचंद यादव उज्जैन की हीरा मिल में नौकरी करते थे. उनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं. बेटों नंदू यादव, नारायण यादव, मोहन यादव और बेटी कलावती, शांति देवी हैं. पूनमचंद यादव ने मिल में नौकरी करने के बाद उज्जैन शहर में अपनी दुकान खोली थी. उन्होंने उज्जैन के मालीपुरा में भजिया और फ्रीगंज में दाल-बाफले की दुकान खोली थी, उनकी यह दुकान आज भी शहर में चलती है.
फादर्स डे सीएम मोहन को दिए थे पैसे
हाल ही में फादर्स डे के दिन जब सीएम मोहन यादव अपने पिता पूनमचंद यादव से मिलने पहुंचे थे तो उन्होंने बेटे को पैसे दिए थे. दरअसल, सीएम ने जब पिता से पैसे मांगे तो उन्होंने 500 रुपए के नोटों की गड्डी अपने बेटे को दे दी थी. जिसके बाद सीएम मोहन ने उसमें से एक नोट अपने पास रख लिया था. जबकि बाकि पैसे वापस कर दिए थे. इस दौरान उन्होंने बेटे को ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल भी थमा दिया था.
उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का अंतिम संस्कार उज्जैन में ही होगा. पूनमचंद जी यादव का अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर उज्जैन के भूखीमाता मंदिर के पास किया जाएगा. इस बात की जानकारी सीएम मोहन यादव के परिवार की तरफ से दी गई है. वहीं सीएम के पिता के निधन की जानकारी लगने के बाद उनके उज्जैन स्थित घर पर लोगों की भीड़ जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः मोहन कैबिनेट में बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर, गांवों के लिए अहम ऐलान, रोजगार पर फोकस
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!