CM Mohan In Neemuch: नीमच में CM मोहन ने दी करोड़ों की सौगात, मंच से की कई घोषणाएं
CM Mohan In Neemuch: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज नीमच पहुंचे. यहां उन्होंने कई घोषणाएं की और इलाके की जनता के लिए कई करोड़ रुपये की सौगात दी.
CM Mohan In Neemuch: नीमच/भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नीमच के दौरे पर पहुंचे. यहां दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने 752.09 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना भी साधा मुख्यमंत्री को सुनने के लिए भारी संख्या में हर वर्ग समाज के लोग पहुंचे थे जिन्होंने घोषणाओं को सुन जमकर तालियां बजाईं.
मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं
- नीमच के कन्या महाविद्यालय में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति
- भादवा माता में 20 बेड का हॉस्पिटल और फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति
- मनासा में सड़क निर्माण
- कुकड़ेश्वर में कॉलेज खोला जाएगा
- कुकड़ेश्वर बाईपास का निर्माण होगा
- सिंगोली में स्नातकोत्तर महाविद्यालय खोला जाएगा
- जावद में 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया जाएगा
- रतनगढ़ से सामुदायिक केंद्र का उन्नयन होगा
- जावद से मोरवन रोड डबल लेन किया जाएगा
- नीमच की हवाई पट्टी का उन्नयन किया जाएगा
- जावद और नीमच में सिंचाई के लिए 3200 करोड़ की लागत से नई चंबल परियोजना दी जाएगी
752 करोड़ के विकास कार्य
सभा को संबोधित करते हुए डॉ मोहन यादव ने सौगातों का पिटारा खोल दिया. उन्होंने नीमच की ब्रिटिश काल की हवाई पट्टी के उन्नयन के साथ ही एयर एंबुलेंस सुविधा मध्य प्रदेश के प्रमुख स्थानों से शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा की. नीमच के प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ भादवा माता मंदिर प्रांगण में 20 बिस्तरों का चिकित्सालय और लकवा रोगियों के लिए फिजियोथेरेपी सेंटर खोलने की स्वीकृति मंच से दी है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नीमच जिले के लिए औद्योगिक इकाईयों, प्रमुख सड़कों सहित लगभग 752 करोड़ लागत के विकासकार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री यादव का रोड़ शो के दौरान भव्य स्वागत किया गया. हेलीपैड पर उनकी अगवानी सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक माधव मारू सहित जनप्रतिनिधियों ने की.