CM Shivraj के चौथे कार्यकाल में कितनी बार हुआ Cabinet Expansion? जानें कब कौन बना मंत्री
CM Shivraj Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर सीएम शिवराज की कैबिनेट का विस्तार हुआ है. हालांकि, एक सीट अभी भी खाली है. ये सीएम शिवराज सिंह चौहान का 4 कार्यकाल है और इसमें वो अब तक कुल 4 बार मंत्री मंडल का विस्तार कर चुक हैं.
Shivraj Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अपने मंत्री मंडल का विस्तार किया है. इसमें उन्होंने 3 नए चेहरों को शामिल किया है. शनिवार सुबह राजभवन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. यहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गौरी शंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला औ राहुल सिंह लोधी को मंत्री पद की शपथ दिलाई. हालांकि, मुख्यमंत्री इन्हें कौन से विभाग देंगे अभी ये तय नहीं हुआ है.
चौथे कार्यकाल में 4 विस्तार
मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान का ये चौथा कार्यकाल है. इसमें उन्होंने अब तक चार बार मंत्री मंडल का विस्तार किया है. चौथे विस्तार में 3 विधायकों को मंत्री बनाया गया, जिससे अब मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में कुल 34 सदस्य हो गए हैं. आइए जानते हैं सभी 4 विस्तार के बारे में.
खतरे में जिंदगी! खाने-पीने की ये चीजें खून में मिला रही हैं प्लास्टिक
पहला विस्तार अप्रैल 2020
सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस कार्यकाल में अपना पहला मंत्री मंडल विस्तार अप्रैल 2020 में किया था. इसमें उन्होंने पांच विधायकों ने मंत्री बनाया था. इनमें नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत और मीना सिंह शामिल थीं.
दूसरा विस्तार जुलाई 2020
कोरोना काल में सरकार बनाने के बाद जब मंत्रियों की संख्या कम थी तो जुलाई 2020 में मध्य प्रदेश में दूसरा मंत्रीमंडल विस्तार हुआ. इसमें 28 विधायक मंत्री बने. सबसे बड़ी बात इसमें से 12 सिंधिया समर्थक थे.
किन लोगों को नहीं पीना चाहिए ग्रीन टी
तीसरा विस्तार जनवरी 2021
पहले विस्तार में विस्तार में गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट को मंत्री बनाया गया था. लेकिन, 6 महीने तक विधायक नहीं बन पाने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. बाद में उपचुनाव हुए और 3 जनवरी को इन्हें फिर से अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया.
चौथा विस्तार अगस्त 2023
अब चौथा मंत्रीमंडल विस्तार 26 अगस्त 2023 यानी आज हुआ है. इसमें तीन नेताओं (गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी) को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इसी के साथ शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 34 हो गई है.
बच्चों के बिस्तर गीला करने के पीछे हैं ये 10 कारण, जानें इलाज
अभी भी एक पद खाली
अब शिवराज मंत्री मंडल में 34 मंत्री हो गए हैं. हालांकि, नंबर कल्कूलेशन के आधार पर अभी भी 1 सीट खाली है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एक और नेता को अगले कुछ दिनों में विस्तार कर मंत्री बनाया जा सकता है. क्योंकि आज के कार्यक्रम के बाद सीएम ने खुद कहा 'अभी मंत्रिमंडल विस्तार किया है, जरूरत पड़ी तो एक बार और करेंगे, क्योंकि 75 दिन बाद फिर हमारी ही सरकार बनेगी'
Chicken Snake Fight: जब सांप से भिड़ी मुर्गी, देखें कौन जीता..कोबरा या चिकन