CM शिवराज की तीसरी घोषणा में विंध्य की मांग हुई पूरी, मैहर होगा नया जिला; जानें डेमोग्राफी
maihar district: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर को जिला बनाने का ऐलान किया है. इस बार उन्होंने कहा कि हम घोषणा नहीं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं.
MP News: भोपाल/सतना। मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विंध्य की एक और पुरानी मांग पूरी कर दी है. मुख्यमंत्री ने एक चुनावी सभा में मैहर को जिला बनाने की बात कही है. उन्होंने मैहर को लेकर ये घोषणा तीसरी बार की है. हालांकि, इस बार उन्होंने कहा कि हम घोषणा नहीं आवश्यक कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के बयान से जाहिर है कि इस बार ये मात्र घोषणा नहीं है. चुनाव से पहले मैहर जिले का नक्शा साकार हो जाएगा.
जन आशीर्वाद यात्रा में मिली सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल संबोधन में मैंहर को जिला बनाने का ऐलान किया है. सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद गणेश सिंह, मंत्री रामखेलावन पटेल, बीजेपी जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा मौजूद रहे.
कैसा होगा नया जिला
- मैहर जिले में मैहर तहसील का पूरा हिस्सा होगा
- उचेहरा का आधा हिस्सा भी मैहर में जाएगा
- उचेहरा और परसमिनया सर्किल को मैहर में शामिल किया जाएगा
- रामनगर तहसील का पूरा हिस्सा मैहर में होगा
- अमरपाटन का दो तिहाई हिस्सा यानी मौहारी, कटरा और अमरपाटन सर्किल नए जिले में जाएंगे
ज्यादा बादाम खतरनाक! ये हैं 5 साइड इफेक्ट; जानें 1 दिन में कितना खाएं
क्या होगा असर?
मैहर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही यहां की जनता लंबे समय से इसे जिला बनाने की मांग करते रहे हैं. लोगों का तर्क था की यहां से भारी राजस्व मिलने के बाद भी इलाके का विकास नहीं हो पा रहा है. वहीं आम लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए दूर सतना तक का सफर करना पड़ता है. ऐसे में मैहर का जिला बनना जरूरी है. अब सीएम ने इस मांग पर मुहर लगा दी है.
प्रदेश में होंगे 57 जिले
मैहर को जिला बनाने से पहले 15 अगस्त के रोज रीवा से अलग होकर मऊगंज 53वें जिले के रूप में सामने आया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा के पाढ़ुर्ना को जिला बनाया जो प्रदेश का 54वां जिला हुआ. अब मैहर के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है ऐसे में ये 55वां जिला होगा. वहीं इससे पहले नागादा और पिछोर की घोषणा हो चुकी है. यानी प्रदेश में चुनाव से पहले कुल 57 जिले होंगे.
बर्फ में गड्ढा कर पोलर बीयर ने की ऐसी मस्ती, सफेल भालू का वीडियो हुआ वायरल