Shivraj Cabinet Meeting: MP के इन शिक्षकों का मानदेय हुआ दोगुना, लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी
CM Shivraj Cabinet Meeting: CM शिवराज की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट मीटिंग में अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने समेत कई बड़े फैसले लिए गए. जानें सभी फैसलों के बारे में-
Shivraj Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. CM शिवराज की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट मीटिंग में अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दोगुना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में नए पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री लाडली आवास योजना समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है.
अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दोगुना: शिवराज कैबिनेट मीटिंग में अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. मीटिंग में अतिथि शिक्षकों के मानदेय को दोगुना करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. अब वर्ग 1,2 और 3 के वर्तमान मानदेय में इजाफा हो जाएगा. इजाफा होने के बाग वर्ग 1 के अतिथि शिक्षकों का मानदेय 9 हजार से बढ़ाकर 18000, वर्ग 2 का मानदेय 7000 से 14000 और वर्ग 3 का मानदेय 5000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए हो गया है.
मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना 2023 मंजूर
शिवराज कैबिनेट मीटिंग में मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना 2023 को भी मंजूरी दे दी गई है. योजना का मसौदा आज कैबिनेट मीटिंग में पेश किया गया, जिसे हरी झंडी मिल गई. इसके तहत अब अगर किसी शख्स की मौत मॉब लिंचिंग के कारण होती है, तो उसके परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. जबकि मॉब लिंचिंग के दौरान घायल होने वाले लोगों को 4 से 6 लाख रुपए देने का प्रावधान होगा.