सीएम शिवराज ने किसानों को कराई हवाई यात्रा, बोले-आज हमारा सपना पूरा हुआ
मुख्यमंत्री की पहल पर जनजातीय बंधुओं ने हेलीकॉप्टर में रणबयढ़ा से सेजावाडा की यात्रा की.
भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जनदर्शन कार्यक्रम के तहत अलीराजपुर पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिवराज फिर अलग अंदाज में नजर आए. मुख्यमंत्री ने चार किसानों को हवाई यात्रा कराई. खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
सीएम ने किसानों को कराई हवाई यात्रा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरों पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाये, यही मेरे लिए खुशी की बात है, इसी से मुझे आनंद मिलता है. आज जनदर्शन के दौरान मैं अलीराजपुर के जनजातीय भाई दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह को साथ हेलीकॉप्टर में घुमाने लेकर गया.''
मुख्यमंत्री की पहल पर जनजातीय बंधुओं ने हेलीकॉप्टर में रणबयढ़ा से सेजावाडा की यात्रा की. सभी किसानों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा- आज हमारा सपना पूरा हुआ. लंबे समय से उनकी हेलीकॉप्टर में बैठने की इच्छा थी जो पूरी हो गई. हेलीकॉप्टर में बैठने पर चारों किसान भी खुश नजर आए.
मुख्यमंत्री ने किया डांस
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी कलाकारों के साथ डांस भी किया. इस दौरान सीएम आदिवासी परंपरा में रतलाम झाबुआ से सांसद गुमान सिंह डामौर के साथ नाचते नजर आए. जबकि इस दौरान सीएम शिवराज ने कई घोषणाएं भी की.
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी आजादी का अमृतमहोत्सव प्रारम्भ हो चुका है. मध्यप्रदेश में भी इसके अंतर्गत धूमधाम से कार्यक्रम मनाए जाएंगे. हमारे अमर क्रांतिकारी, जिन्होंने भारत माता के चरणों से परतंत्रता की बेड़ियां काटी, उनके जन्मस्थल और समाधिस्थल पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस दौरान वह मां भारती के वीर सपूत, चंद्रशेखर आजाद जी की जन्मस्थली चंद्रशेखर आजाद नगर भी पहुंचे.
आदिवासियों को दिया जाएगा जमीन का पट्टा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे जिन जनजातीय भाई-बहनों का 2006 से पहले से जमीन पर कब्जा है, तो उन्हें पट्टा देकर उस भूखण्ड का मालिक बनाया जायेगा. ऊंचे स्थानों पर जहां सिंचाई के लिए जल नहीं पहुंच पा रहा है, वहां कपिलधारा के अंतर्गत कुएं बनाकर सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी. जमीन का बंटवारा और नामांतरण नहीं होने के कारण कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है, ऐसे भाई-बहन, जो बंटवारा और नामांतरण के इच्छुक हैं, उनकी अविवादित जमीनों का बंटवारा एवं नामांतरण एक महीने के अंदर कर दिया जायेगा.
ये भी देखेंः अलग अंदाज में दिखे सीएम शिवराज, जनदर्शन कार्यक्रम में जमकर किया डांस
WATCH LIVE TV