Ladli Behna Sammelan: CM शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दे दिया है. भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाने की घोषणा की.उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हर महीने मिलने वाली 1000 की राशि को बढ़ाकर 1250 करने का एलान किया है. इसके अलावा प्रदेश में शराब की दुकानें बंद करने और पुलिस में बेटियों के आरक्षण को भी बढ़ाने का एलान किया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ाई गई लाडली बहना योजना की राशि: CM शिवराज सिंह ने लाडली बहना सम्मेलन में कहा- लाडली बहनों को भैया शिवराज का 'राखी का अनमोल तोहफा'. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़कर हुई 1250 रुपए. प्रदेश की बहनों को अक्टूबर माह से हर महीने लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपए मिलेंगे. 



ये भी पढ़ें-  Honey Singh का वीडियो वायरल, फैंस को पसंद नहीं आई सिंगर की ये हरकत


CM शिवराज ने अकाउंट में ट्रांसफर किए पैसे
CM शिवराज सिंह ने बहना सम्मेलन में प्रदेश की बहनों को राखी का उपहार दिया. उन्होंने प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए 250 की राशि ट्रांसफर की. इसके अलावा उन्होंने  जंबूरी मैदान में आयोजित सम्मेलन में लाडली बहना कैलेंडर का विमोचन भी किया.