MP Krishak Yojana: CM शिवराज ले आए किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना! आज से ही भरे जाएंगे आवेदन
CM Shivraj Launch Krishak Byaj Mafi Yojana: आज मध्य प्रदेश (madhya pradesh news) के किसानों (Farmers) के लिए बड़ा दिन है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके लिए सबसे बड़ी योजना यानी की कृषक ब्याज माफी योजना लागू करने जा रहे हैं. जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा होगा. जानिए क्या है पूरी योजना
MP Krishak Byaj Mafi Yojana: हमेशा से किसानों, मजदूरों के लिए काम करने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने एक बार फिर किसान कल्याण (Kisan Yojana) के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. सीएम शिवराज आज कृषकों के लिए कृषक ब्याज माफी योजना के रूप में सबसे बड़ी योजना लांच करने जा रहे है, जिससे राज्य के लोखों लोगों का फायदा होगा. इसके आवेदन भी आज से ही भरे जाएंगे.
सागर से होगी शुरुआत
योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सागर दौरे में करेंगे. इसके जरिए सरकार प्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों के कर्ज का ब्याज माफ करेगी. कुल मिलाकर इसके बजट की बात करें तो योजना में डिफाल्टर किसानों का 2200 करोड़ से अधिक का ब्याज माफ किया जाएगा. चुनावी साल में किसानों के लिए लाई गई ये स्कीम भाजपा के लिए फायदेमंद हो सकती है. इससे पहले सरकार ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना लाकर महिलाओं को अपनी ओर कर लिया है.
ये भी पढ़ें: भिंड की कट्टा फैक्ट्री हैं ये लोग! हथियारों के जखीरे ने हिलाया पुलिस वालों का दिमाग
कैसे मिलेगा लाभ
आज से किसानों से योजना के आवेदन भरवाए जाएंगे. किसानों को सहकारी समिति से बकाया मुक्त (डिफाल्ट मुक्त) होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके बाद किसान फिर से शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर योजना के लिए पात्र हो जाएंगे. जिन किसानों को समिति से खाद और बीज नहीं मिल रहा था. उनको अब विशेष सुविधा के तहत समिति से खाद एवं बीज मिलने लगेगा.
Money Saving: घर के मेन गेट का है जेब से कनेक्शन, वास्तु के इन उपायों से बचेगा पैसा
किसे और कितना मिलेगा लाभ
योजनांतर्गत 31 मार्च 2023 की स्थिति में मूलधन और ब्याज दोनों मिलाकर 2 लाख रुपए तक के डिफाल्टर किसानों के बकाया ऋण का ब्याज माफ किया जाएगा. आवादेन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी. इसके लिए संभावना है कि प्रशासन शिविर भी लगाए. इसके लिए सहकारी समितियों के सूचना पटल पर पात्र सूची का प्रकाशन किया जा रहा है. आने वालें आवेदनों को परीक्षण कर पोर्टल पर 18 मई को चढ़ाया जाएगा.
Kele Jaisa Sanp: केला नहीं ये सांप है! न कर बैठना खाने की गलती, वीडियो ने सबको चौकाया