CM शिवराज ने जमकर की PM मोदी और उनके मंत्री की तारीफ, बोले-कुछ नेताओं के सपने में आते हैं प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री की जमकर तारीफ की.
भोपालः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की.दोनों नेताओं ने राजधानी भोपाल में आयोजित बीज ग्रामों कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जबकि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में किसानों को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जमकर तारीफ की.
पीएम मोदी की की तारीफ
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अमेरिका के दौरे पर है. जिसको लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि ''प्रधानमंत्री आज अमेरिका में है, भारत का यह बेटा संयुक्त संघ के माध्यम से भारत का संदेश देंगे. लेकिन हमारे देश के कुछ नेता है जो सवेरे उठ कर पानी पीपी के जब तक उनको गालियां नहीं दे देते तब तक उनको चैन की सांस नहीं. इन नेताओं को आधी रात में भी नींद नहीं आती, क्योंकि ये लोग सपने में भी मोदी मोदी बोलते हैं''
नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ में पढ़े कसीदे
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''नरेंद्र सिंह तोमर ने पूरे देश में मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है, नरेंद्र सिंह तोमर को गुस्सा कभी नहीं आता है, जिस ढंग से वह मंत्रालय चला रहे हैं यह अद्भुत है, प्रधानमंत्री के जन्मदिन से 7 अक्टूबर तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दे रहे हैं, इससे उनकी कार्यक्षमता का पता चलता है.''
1 हजार करोड़ के कार्य स्वीकृत
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में कृषि अधोसंरचना का विकास तेजी से हो रहा है, जिससे प्रदेश के किसानों को बहुत लाभ होगा. हमने खाद की उपलब्धता के बारे में चर्चा की. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आश्वस्त किया है कि उर्वरक की आपूर्ति आवश्यकतानुसार प्रदेश को की जाएगी. मूंग की खरीदी हेतु भी हम उनके आभारी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. मुझे बताते हुए खुशी है कि एग्रो-इंफ्रा फंड का प्रदेश ने बेहतर उपयोग किया है. प्रदेश में 1,000 करोड़ के कार्य स्वीकृत हुए हैं जिसमें रु. 600 करोड़ विमुक्त हुए हैं.
किसानों के लिए समर्पित है केंद्र और राज्य सरकारः नरेंद्र सिंह तोमर
वहीं इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के लिए समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि 2003 से पहले हरियाणा और पंजाब के किसान का नाम सबसे ऊपर रहता था, मध्य प्रदेश के किसानों का नाम नहीं आता था. लेकिन शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों से खेती किसान को प्राथमिकता में रखा है. कृषि के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग किया है पैसे की व्यवस्था की है किसान को तकनीक से जोड़ा है. यही वजह है कि अब पंजाब हरियाणा से पहले मध्य प्रदेश के किसानों का नाम सबसे ऊपर आता है. मध्य प्रदेश की उत्पादकता उत्पादन की चर्चा होती है यह काफी गौरव का विषय है.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश में जिन कारणों से खेती बढ़ सकती थी उन कारणों को भी नहीं देखा गया घर तक में बिजली की उपलब्ध नहीं थी तो उस समय सिंचाई के लिए बिजली कहां से आती अब मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मिल रही है.
WATCH LIVE TV