प्रमोद शर्मा/भोपाल: सीएम शिवराज ने खनिज विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि आस्था के केंद्र सिद्धा पहाड़ के पास कोई खुदाई और उत्खनन नहीं किया जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सतना जिले में सिद्धा पहाड़ जनता की आस्था का केंद्र है. यहां किसी भी प्रकार का उत्खनन कार्य नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने खनिज संसाधन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये कि अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर माने जाने वाले सिद्धा पहाड़ की पवित्रता को बनाये रखते हुए इसके समीप कोई भी उत्खनन कार्य नहीं किया जाए. आम जनता की श्रद्धा के रूप में सिद्धा पहाड़ की एक अलग पहचान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खनन माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र में खनन के लिए किसी भी स्तर पर प्रयास किए जाने की जांच कर स्थिति से अवगत कराया जाए. मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव खनिज संसाधन एवं कलेक्टर सतना को भी स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि भविष्य में भी सिद्धा पहाड़ क्षेत्र में कोई खनन कार्य न हो.अगर कोई अवैध खनन के लिए प्रयास कर रहा है तो उस पर पूरी तरह से नियंत्रण होना चाहिए. क्षेत्र में किसी भी खनन माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा.


प्रधानमंत्री से करेंगे अनुरोध
मुख्यमंत्री ने खनिज क्षेत्रों से संबंधित ऐसे प्राथमिक विषयों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए. जो केंद्र सरकार द्वारा दी गई मंजूरी से संबंधित हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो वह संबंधित केंद्रीय मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री से चर्चा और अनुरोध करेंगे.


खनिजों से आय बढ़ाने के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर खनिजों से आय बढ़ाने के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. खनिजों से आय वृद्धि के उद्देश्य से बैतूल, छतपुर, सीधी, कटनी और अन्य जिलों में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति का कार्य हो रहा है. गत वर्ष (2021-22 में) भी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले खनिजों से 37 प्रतिशत अधिक आय प्राप्त हुई थी, रेत खनिज से गत वर्ष 1019 करोड़ रुपये की आय अर्जित हुई जो 47 प्रतिशत अधिक थी. इस वर्ष भी 1150 करोड़ रुपये की आय के लक्ष्य को प्राप्त किया जा रहा है.


साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्धन वर्ग के लिए नि:शुल्क रेत प्रदाय के विकल्पों पर विचार कर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस,अपर मुख्य सचिव वित्त मनोज गोविल, खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह,संचालक खनिज राकेश श्रीवास्तव सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.