CM शिवराज ने भ्रष्ट अधिकारियों को किया सस्पेंड, बोले-लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार के मामले में अधिकारियों को सस्पेंड किया है.
आरबी सिंह परमार/टीकमगढ़ः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन यात्रा के लिए आज टीकमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की. सीएम ने टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन कर तीस बिस्तर वाले सीएचसी अस्पताल खोलने का ऐलान किया. सीएम ने कहा कि कहा रैकवार समाज के लोगों के लिये निषाद भवन का कराया जायेगा निर्माण. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को भी सीएम ने मंच से सस्पेंड कर दिया.
भ्रष्टाचार के मामले में अधिकारियों को किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैरोन गांव भी पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जैरोन में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार की जानकारी मिली जिस पर उन्होंने तत्कालीन सीएमओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. जबकि मामले की जांच के निर्देश अन्वेषण ब्यूरो को दिए हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि वह ''मैं प्रदेश की जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनदर्शन करने निकला हूं. आज जेरोन ग्राम में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की जानकारी मिली, तो मैंने तत्कालीन सीएमओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है और जांच के निर्देश अन्वेषण ब्यूरो को दिए हैं.''
तीन साल में सबको मिलेगा पीएम आवास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीन साल में कोई भी व्यक्ति आवास विहीन नहीं रहेगा. सबको तीन साल में आवास बनाकर दिया जाएगा. जनदर्शन यात्रा प्रारंभ करने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''कोरोना के चलते इतने दिनों तक जनता से दूर रहना पड़ा है. लेकिन अब फिर से जनदर्शन का कार्यक्रम प्रारंभ कर रहे है. इसमें अलग-अलग जगह जाकर जनता से संवाद होगा, योजनाओं की जानकारी लेगे, समस्याएं देखेंगे और जरूरत पड़ी तो स्पाट पर ही फैसले करेंगे.''
आरोप लगाने के अलावा कांग्रेस को पास कोई काम नहीं
सीएम ने कहा कि ''लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है जनता ही भगवान है, रामराजा के दर्शन करके अब अपनी जनता के दर्शन के लिये निकल रहे है. पृथ्वीपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर किये गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उपचुनाव की बात तो पार्टी करेंगी मैं तो जनता के विकास और जन कल्याण की बात करूंगा. वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि कांग्रेस का काम तो आरोप लगाते रहते है, ट्वीट करते रहती है बाकी कोई धंधा तो बचा नहीं है.''
ये भी पढ़ेंः रामचरितमानस को लेकर जारी विवाद पर बोले उच्च शिक्षा मंत्री- यहां नहीं तो क्या अफगानिस्तान में पढाएंगे?
WATCH LIVE TV