विदिशा को 200 करोड़ की सौगात, सीएम शिवराज करेंगे बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा को 200 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इस दौरान बाबा साहब के 7 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
प्रमोद शर्मा/भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा दौरे पर रहेंगे. यहां वे 200 करोड़ के विकास कार्य का सौगात देंगे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. विदिशा को आज सीएम शिवराज 200 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात देंगे. आइए जानते हैं सीएम किन-किन कार्यों का करेंगे शिलान्यास व भूमि पूजन.
जानिए पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दोपहर 2.55 बजे कागपुर के गडला पहाड़ी पर बनाए गए हेलीपैड पर आगमन होगा. यहां से सीएम यहां से नटेरन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु रवाना होंगे. जहां आयोजित समरसता सम्मेलन शिलान्यास एवं अनावरण समारोह में शामिल होंगे.
बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नटेरन में आयोजित समरसता सम्मेलन, शिलान्यास एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बता दें कि यहां बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की सात फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होगा. इस प्रतियमा का वजह 300 किलोग्राम है.
200 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात
मुख्यमंत्री विदिशा दौरा के दौरान 200 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात देंगे. इस दौरान 78.54 करोड़ की स्वीकृत राशि से स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास
2.770 करोड़ की स्वीकृत राशि से निर्मित दो छात्रावास भवनों का लोकार्पण, नटेरन तहसील में 81.31 करोड़ रुपए की स्वीकृत राशि के भूमिपूजन, शिलान्यास तथा निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा.
इन कार्यों का होगा भूमि पूजन शिलान्यास
सीएम शिवराज द्वारा 12.63 करोड़ रुपए की राशि से स्वीकृत नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, 1.15 करोड़ रुपए की राशि से स्वीकृत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, 35. 93 करोड़ की राशि से स्वीकृत सीएम राइज स्कूल, 6.43 करोड़ रुपए की राशि से स्वीकृत ग्राम गजनी के पास सगड़ नदी पर जलमार्गीय पुल निर्माण, 22.40 करोड़ रुपए की राशि से स्वीकृत सुल्तानिया पीपलखेड़ा सलैया मार्ग निर्माण कार्यों का भूमि पूजन शिलान्यास किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सीहोर पहुंचे CM शिवराज, बच्चे बोले-ये PM हैं,सुनकर मुख्यमंत्री ने लगाए ठहाके