भोपाल/प्रमोद शर्मा: नई दिल्ली में आज "मध्यप्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022" का विमोचन होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानि 4 अप्रैल 2022 को रिपोर्ट का विमोचन करेंगे. इसके लिए नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में कार्यक्रम होगा. अटल बिहारी वाजपेई गुड गवर्नेंस संस्थान के नेतृत्व में ये कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश सरकार अपनी वार्षिक रिपोर्ट के पहले संस्करण का विमोचन करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम के दौरान केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्री और मध्यप्रदेश के सांसद उपस्थित रहेंगे. बता दें मध्यप्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022 अपनी तरह का पहला दस्तावेज है, जिससे जनता के सामने सरकार के काम का रिपोर्ट कार्ड आएगा. सरकार पास हुई या फेल पता चल सकेगा. इस रिपोर्ट में सामुदायिक जुड़ाव औरभागीदारी, मजबूत नीतिगत उपाय, कुशल वितरण प्रणाली, साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने और व्यापक निगरानी शामिल हैं.


यह रिपोर्ट विशेषकर चुने हुए क्षेत्रों में नीतिगत सुधार के परिप्रेक्ष्य में शासन व्यवस्था की स्थिति और उसके समक्ष चुनौतियों को रेखांकित करती है. एमपीएसडीआर 2022 को 5 खंडों में वर्गीकृत किया गया है. प्रथम खण्ड के अध्यायों में सुशासन की विशिष्टताओं का वर्णन एवं इस दिशा में प्रदेश में पिछले 15 वर्षों में किए गए प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया गया है. द्वितीय खण्ड कोविड-19 पर केन्द्रित है और महामारी के प्रबंधन में हुए बदलाव एवं विकास का विवरण प्रस्तुत करता है.


 




तृतीय खण्ड में मुख्य क्षेत्रों का समग्र विश्लेषण किया गया है, जिसमें हितधारकों के मुद्दे और कार्यवाही हेतु बिन्दु शामिल हैं. कृषि, ग्रामीण विकास, उद्योग एवं व्यापार, वित्तीय समावेशन एवं जैव विविधिता और पारंपरिक ज्ञान के अध्याय भी शामिल हैं. आयुष, नगरीय विकास व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार के पृथक-पृथक अध्याय में विचार-विमर्श हैं. चतुर्थ खण्ड, ‘पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन’, सतत् विकास लक्ष्यों के बुनियादी संकेतकों पर प्रकाश डालता है.  रिपोर्ट का अंतिम पांचवा खण्ड राज्य में प्रमुख क्षेत्रों के विकास और विकास के लिए कार्रवाई योग्य बिंदुओं और नीतिगत सिफारिशों का सुझाव देता है.


 


WATCH LIVE TV