MP में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, तेजी से गिर रहा पारा, दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
MP Weather Update Toady: मध्य प्रदेश में दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इसका असर खास तौर पर मालवा-निमाड़ अंचल में ज्यादा देखने को मिलेगा. फिलहाल मालवा अंचल में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री बना हुआ है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव होने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. कोहरा और शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है. खासकर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है.
यह भी पढ़ें: 2 बदमाश...पर इनाम 1 रुपया, इंदौर में पुलिस के पोस्टर से लोग हुए हैरान, जाने क्या है वजह
कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में दिसंबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 30 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे सर्द हवाएं तेज होंगी और ठंड और कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति बनेगी. इस दौरान खासकर मालवा और निमाड़ क्षेत्र में तापमान में गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस विक्षोभ के असर से उत्तर भारत में बर्फबारी भी हो सकती है, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा. इस बदलाव से ठंड बढ़ेगी और ठिठुरन महसूस होगी, जिससे लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है.
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
गुरुवार को मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान मंडला में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं टीकमगढ़ में 7.5 डिग्री, नौगांव में 8.6 डिग्री, मलाजखंड में 9.3 डिग्री और रीवा में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भोपाल में 10.2 डिग्री, इंदौर में 13.2 डिग्री, ग्वालियर में 10.9 डिग्री, उज्जैन में 12.2 डिग्री और जबलपुर में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
यह भी पढ़ें: एक यात्रा खत्म, दूसरी का ऐलान, विधानसभा चुनाव के बीच पं. धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली में करेंगे पदयात्रा
दिसंबर में पड़ेगी कड़ाडे की ठंड
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बन रहे फेंगल तूफान के कारण मध्य प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. तूफान के कारण मालवा क्षेत्र में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड का असर देखने को मिलेगा और ठंड कड़ाके की होगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!