MP में सर्दी का कहर जारी, बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, इन जिलों में तेजी से गिरा पारा
![MP में सर्दी का कहर जारी, बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, इन जिलों में तेजी से गिरा पारा MP में सर्दी का कहर जारी, बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, इन जिलों में तेजी से गिरा पारा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/12/10/3492841-5-2.jpg?itok=9DsHA-53)
MP Weather News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
MP Weather Update: बर्फीली हवाओं के चलते मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके चलते ज्यादातर शहरों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. इंदौर में दिन के तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं भोपाल में रात का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ सकती है. ग्वालियर-चंबल इलाकों में भी बर्फीली हवाओं का दौर देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में फिर तेजी, चांदी स्थिर, जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का रेट
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 11, 12 और 13 दिसंबर को धार, गुना-अशोकनगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई शहरों के दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में देखने को मिलेगा. इसके चलते न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है. बता दें कि सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं मंगलवार को भी मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन कल से ठंड बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: आज इन राशियों पर रहेगी हनुमान जी की कृपा, मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें अपना राशिफल
यहां देखें तापमान
भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत प्रदेश के 16 शहरों में रात का तापमान 12 डिग्री से नीचे है. इंदौर में दिन के तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. शिवपुरी में 6.8 डिग्री, मारूखेड़ा (नीमच) में 7.4 डिग्री, राजगढ़ में 7.6 डिग्री, गिरवर (शाजापुर)/गुना में 8.6 डिग्री और सीहोर/पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जबकि इंदौर में 22.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा भोपाल में 23.4 डिग्री, उज्जैन में 24.5 डिग्री, ग्वालियर में 24.8 डिग्री और जबलपुर में 26.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इन शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!