भोपाल/आकाश द्विवेदी: फिल्म काली विवाद में संतों की एंट्री हो गई है. फिल्म काली के विवादित पोस्टर पर एमपी कंप्यूटर बाबा ने अपना रिएक्शन दिया है. कंप्यूटर बाबा ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी शालीनता और हमारे संस्कारों को हमारी कमजोरी नहीं समझे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बर्दाश्त नहीं मां काली का अपमान: कम्प्यूटर बाबा
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि हमारे एक हाथ में बांसुरी है तो दूसरे हाथ में सुदर्शन चक्र भी है. उन्होंने कहा कि हम हमारी इष्ट मां काली का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. संत समाज इस कृत्य की कड़ी निंदा करता है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता है. कुछ लोग इस कृत्य का राजनीतिकरण भी करना चाहते हैं और देश में दंगे कराना चाहते हैं. 


गृहमंत्री ने ट्विटर को लिखा पत्र
बता दें कि फिल्म काली पर विवाद बढ़ता जा रहा है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है, तो फिल्म की मेकर लीना मणिमेकलाई को भी लुक आउट नोटिस जारी हो चुका है. साथ ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर के सीईओ को भी एक पत्र लिखा है. 


नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर के सीईओ को लिखे पत्र में लिखा,''शरारती तत्व सस्ती लोकप्रियता और त्वरित सफलता की चाह में धार्मिक विषयों पर ऐसी टीका टिप्पणी या चित्रण ट्विटर के माध्यम से करते हैं जो अवांछनीय होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता बिगाड़ने और धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने का काम करती हैं. इस प्रकार की विषयवस्तु का ट्विटर पर प्रसारित होने से पहले परीक्षण किया जाए और आपत्तिजनक होने पर उसे ट्विटर पर ना डाला जाए.''


अकाउंट भी प्रतिबंधित किया जाए
''गृह मंत्री ने पत्र में लिखा इस प्रकार की सामग्री को बार-बार ट्विटर के माध्यम से समाज में फैलाने की कोशिश का करने वालों को चिन्हित किया जाए, जबकि ऐसे लोगों का अकाउंट भी प्रतिबंधित किया जाए, क्योंकि इससे समाज में परेशानियां बढ़ती हैं.'' बता दें कि कल ही नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर को पत्र लिखने की बात कही थी.