Mahatma Gandhi Controversial Poem Vivad:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी राष्ट्रपिता का अपमान करने के लिए विकास यात्रा निकाल रही है. सरकारी खर्चे पर विकास यात्राएं सिर्फ और सिर्फ देश के इतिहास की गलत जानकारी देने के लिए, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने के लिए निकाल रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वार पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गांधी के विचारों की हत्या की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास यात्रा में बापू राष्ट्रपिता का अपमान करने वाली कविता पढ़ी गई हैं
दरअसल एमपी के सिवनी में चल रही विकास यात्रा में राष्ट्रपिता का अपमान करने वाली कविता पढ़ी गई हैं.उस कार्यक्रम में मौजूद भाजपा विधायक व अन्य पदाधिकारियों ने तालियां बजाईं. भारतीय जनता पार्टी की यह राजनीति निंदनीय है. इस अनर्गल प्रचार से देश का इतिहास नहीं बदला जा सकता, भाजपा बौखला गई है, इसलिए विकास यात्रा पर सरकारी धन खर्च कर गलत इतिहास पढ़ा रही है.


कांग्रेस ने गांधी के विचारों की हत्या की: बीजेपी
वहीं बीजेपी ने पूरे मामले को लेकर सफाई देते हुए कहा बीजेपी ने कहा कि गांधी जी हमारे लिए विचार , बच्चे ने गीत गाया है. विधायक ने कुछ नहीं कहा है.विधायक उस मंच पर हैं तो उनका क्या दोष, कांग्रेस फिजूल की बातें करती है. कांग्रेस ने गांधी के विचारों की हत्या की, पूरे देश में दंगे कराए उनके सपनों को साकार नहीं होने दिया.इसमें विधायक का कोई दोष नही है. गौरतलब है कि बीजेपी की विकास यात्रा सोमवार से शुरू हुई. बता दें कि विकास यात्रा के दौरान सिवनी में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर महात्मा गांधी को लेकर विवादित कविता पढ़ी गई थी.इस दौरान सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे. 


रिपोर्ट: आकाश द्विवेदी (भोपाल)