सतना: मध्‍य प्रदेश की सतना नगर निगम में मतदाताओं को लुभाने अजब-गजब का खेल चल रहा है.  नगर नि‍गम के वार्ड नंबर 8 के कांग्रेस प्रत्याशी ने इस मामले में गजब की ट्रिक अपनाई. मतदाताओं को लुभाने घर- घर मिठाईयों के पैकेट बांटे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म‍िठाई के ड‍ि‍ब्‍बों में शराब बांटने का आरोप  
कांग्रेस प्रत्‍याशी पर आरोप लग रहा है क‍ि कुछ ड‍िब्‍बों में शराब की शीशी थीं तो कुछ में मिठाईयां. सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है ज‍िसमें एक ऑटो में भरकर मिठाइयों के डिब्बे ले जाये जा रहे हैं और एक व्‍यक्‍त‍ि घर मे दस्तक देकर डिब्बे पकड़कर प्रत्याशी द्वारा देने की बात कर रहा है. 


सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थी तस्‍वीर 
सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर पर पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी है. कोलगवां थाने में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह सहित तीन पर मामला दर्ज, किया गया है.  पुलिस ने इसे चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन माना है जो चुनाव को प्रभावित करने की एक ट्र‍िक थी. 


6 जुलाई को हो रहा है पहले चरण का मतदान 
बता दें क‍ि एमपी निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को हो रहा है. वहीं दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. 17 और 18 जुलाई को चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. एमपी नगरीय निकाय चुनाव में कुल 347 नगरीय निकायों का चुनाव होगा.