प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बाद से ही कांग्रेस में अंतर्कलह दिखाई दे रही है. अब ताजा मामला अलीराजपुर की जोबट विधानसभा का है, जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महेश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कांतिलाल भूरिया पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले कांतिलाल भूरिया ने महेश पटेल की आलोचना की थी. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने इस पर नाराजगी जाहिर की है और कहा कि नेताओं को सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपचुनाव में हार से हुई कलह की शुरुआत
बता दें कि महेश पटेल ही जोबट विधानसभा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी की सुलोचना रावत के सामने मैदान में उतरे थे. हालांकि उन्हें उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद महेश पटेल ने कांतिलाल भूरिया और उनके परिवार पर भीतरघात का आरोप लगाया. जिस पर कांतिलाल भूरिया ने हाल ही में अलीराजपुर में एक कार्यक्रम में महेश पटेल को निशाने पर लिया. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि महेश पटेल अपनी छवि के चलते चुनाव में हारे हैं. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि अगर उन लोगों ने मेहनत ना की होती तो महेश पटेल की जमानत जब्त हो जाती. भूरिया ने महेश पटेल के खिलाफ कई अन्य आरोप भी लगाए. 


महेश पटेल ने किया पलटवार
कांतिलाल भूरिया के आरोपों पर अब महेश पटेल भी खुलकर सामने आ गए हैं और उन्होंने कांतिलाल भूरिया को निशाने पर ले लिया. महेश पटेल ने कहा कि कांतिलाल भूरिया अलीराजपुर में आकर गुटबाजी पैदा कर रहे हैं. महेश पटेल ने कहा कि मुझे चाहे पार्टी से निकाल दें लेकिन कांतिलाल भूरिया को अलीराजपुर आने की जरूरत नहीं है. महेश पटेल ने ये भी कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने उन्हें टिकट दिया था ना कि कांतिलाल भूरिया ने. महेश पटेल के समर्थकों ने कांतिलाल भूरिया का पुतला फूंककर भी अपना विरोध दर्ज कराया. 


वहीं इस पूरे विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सभी नेताओं को अनुशासन में रहना चाहिए. किसी को कोई बात करनी है तो अनुशासन में रहकर पार्टी फोरम में रखें. इस तरीके से सार्वजनिक बयानबाजी, पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और संज्ञान लेगी. 


खंडवा में भी जारी है अंतर्कलह
उल्लेखनीय है कि खंडवा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हार के बाद वहां भी कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजनारायण सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के बीच तनातनी चल रही है. इसे लेकर अरुण यादव और कमलनाथ के बीच भी तल्खी बढ़ी है और अरुण यादव बागी तेवर दिखा रहे हैं.