संजय लोहानी/सतना: ड्रग्स केस में गिरफ्तार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan)के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का समर्थन मध्य प्रदेश में भी होने लगा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल, रैगांव के उपचुनाव में मुख्य मुद्दों को छोड़ बॉलीवुड पर अपना बयान दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्यन खान के सर्मथन में कांग्रेस नेता
कोर्डिलिया क्रूज पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में पकडे गए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को चुनावी दौर से गुजर रहे विंध्य के सतना जिले से भी समर्थन मिला है. यह समर्थन किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल ने दिया है. रैगांव की चुनावी सभा में स्टार प्रचारक की हैसियत से पहुंचे विंध्य के कांग्रेसी राहुल ने कहा, ''फिल्म स्टार के बेटे आर्यन खान के पास कुछ नहीं मिला, कोई सबूत नहीं मिला कि उसने गांजा लिया या नहीं.इसके बावजूद उसे आज तक जमानत नहीं मिली है. कोई कानून नहीं है कि किसी को अरेस्ट कर लें और उसे बिना जमानत के रखें. बघेली भाषा में बोलते हुए राहुल यह भी कह गए कि आज कौन बच्चा है जो नशा ( गांजा ) नहीं लेता. अभी यहीं देखें तो किसी बिल्डिंग के पीछे कोरेक्स की बोतलें पड़ी मिल जाएंगी.''राहुल के इस बयान ने क्षेत्र में खलबली मचा दी है. 


कांग्रेस नेता राहुल ने लखीमपुर खीरी मामले का जिक्र करते हुए देश में कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधा.उन्होंने कहा इस देश में दो तरह के कानून. एक अजय मिश्रा जैसे लोगों के लिए और एक आर्यन खान जैसों के लिए. यह आप सब को समझना होगा.


ये भी पढ़ें-रैगांव उपचुनावः बीजेपी का बड़ा दांव, बागी हुए राजी, यह दिग्गज नेता निकालेंगे अपना नामांकन


क्या है आर्यन खान का मुद्दा
2 अक्टूबर मुंबई पुलिस के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पास ये सूचना थी कि एक पार्टी में कुछ लोग ड्रग्स की सप्लाई और ड्रग्स का सेवन कर सकते हैं. इसकी जांच करने के लिए एनसीबी के करीब 22 अधिकारी पार्टी में पहुंच गए, लेकिन जब पार्टी शुरू हुई तो इनमें से 8 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया और बाकी सबको जाने दिया गया. इन 8 लोगों में शाहरुख खान के बेटा आर्यन खान भी शामिल थे. इसके बाद इन लोगों से लंबी पूछताछ की गई और पूछताछ के आधार पर एक-एक करके इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.


Watch LIVE TV-