पुलिस अफसर बनना चाहते थे कांग्रेस के ये वरिष्ठ नेता, बोले- राजनीति में आने का नहीं था मन
कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया नेतागिरी नहीं करना चाहते थे. असल में वो पुलिस अधिकारी बनना चाहते थे, लेकिन उनके चाहने वालों ने उन्हें राजनीति में भेज दिया.
रतलाम: NSUI के युवा संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया ने दिल की बात कही. अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि वो राजनीति में नहीं आना चाहते थे. उनका सपना पुलिस अफसर बनने का था, लेकिन कुछ सलाहकारों ने राजनीति की ओर भेज दिया. फिर वो नेता से विधायक, सांसद और फिर मंत्री बन गए.
NSUI ज्वाइन नहीं करते तो अफसर होते
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि अगर उन्होंने NSUI ज्वाइन नहीं की होती को वो आज पुलिस अफसर होते. राजनीति में आने का उनका मन नहीं था, लेकिन सलाहकारों के कहने पर पहले NSUI फिर यूथ कांग्रेस से जुड़ा और राजनीति में प्रवेश कर गए.
पार्टी ने चुनाव लड़ाया
कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने बताया कि वो सिविल सर्विस करना चाहते थे. पुलिस अफसर बनना उनका सपना था. वह भी लगभग हो ही गया था, लेकिन कुछ सलाहकार आये और बोले पुलिस में क्या है जिंदगी भर डंडे चलाना पड़ेंगे. समाज के लिए क्षेत्र के विकास के लिए आगे आना पड़ेगा. तो मन बदला चुनाव लड़ लिए, जीत गए तो अर्जुन सिंह ने मंत्री भी बना दिया.
ये भी पढ़ें: गुजरात के बाद मध्यप्रदेश में बना पीएम मोदी के नाम पर स्टेडियम, विधानसभा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण
NSUI का था कार्यक्रम
रतलाम में NSUI ने युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसी में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया पहुंचे थे. इस कार्यक्रम युवक कोंग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भुरीया भी हिस्सा लिया. प्रदेश भर से कार्यक्रम में पहुंचे युवक कांग्रेस और NSUI नेताओं ने कार्यकर्ताओं ने जोश फूंखा और आगामी चुनावों के लिए भी रणनीति बनाए.
WATCH LIVE TV