शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियरः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज ग्वालियर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. लखीमपुर खीरी की घटना और प्रियंका गांधी को नजरबंद करने के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया. हालांकि इस दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार की जुबान फिसल गई और वह नारे लगाते समय प्रियंका गांधी मुर्दाबाद बोल गए. हालांकि तुरंत ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने गलती सुधार ली. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुए हंगामे और किसानों की मौत के मामले में प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहीं थी लेकिन लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू होने के चलते पुलिस ने उन्हें लखनऊ से लखीमपुर खीरी जाते हुए रास्ते में ही नजरबंद कर दिया. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर पुलिसबल की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया. 


इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला भी जलाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्वालियर पूर्व के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार गलती कर गए. दरअसल नारे लगाते हुए वह प्रियंका गांधी मुर्दाबाद कह गए. हालांकि उन्हें तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने संभलते हुए तुरंत ही जिंदाबाद कह दिया लेकिन तब तक यह घटना कैमरों में कैद हो गई. 


अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो क्लिप को खूब देखा जा रहा है. बता दें कि सतीश सिकरवार भाजपा से कांग्रेस में आए हैं. बता दें कि नेता की जुबान फिसलने की यह पहली घटना नहीं है. हाल ही में शिवराज सरकार में मंत्री विजय शाह भी कुछ ऐसा ही कह गए थे, जिसका भी वीडियो खूब देखा गया था. दरअसल विजय शाह खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी को जिताने के लिए पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने गए थे. 


इसी दौरान वह मीडिया से बात करते हुए कह गए थे कि मंधाता विधानसभा में एक भी पोलिंग बूथ से भाजपा नहीं जीतनी चाहिए!