PM Modi पर टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ चालान पेश,प्रधानमंत्री की हत्या की कही थी बात
Raja Pateria case: एमपी सरकार (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री और कांग्रेस (MP Congress) नेता राजा पटेरिया (Raja Pateria) के खिलाफ पवई पुलिस ने चालान पेश किया है. बता दें कि पूर्व मंत्री ने बीते दिसंबर में पीएम मोदी (PM Modi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
Raja Patria chalan: पीएम मोदी (PM Modi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एमपी (MP News) के पूर्व मंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता राजा पटेरिया के खिलाफ आज चालान पेश किया गया है. ये चालान पवई पुलिस ने ग्वालियर MP MLA कोर्ट में पेश किया है. अब इस मामले में 13 फरवरी से ट्रायल शुरू हो जाएगा.
13 दिसंबर को हुई थी गिरफ्तारी
पीएम मोदी पर टिप्पणी करने के बाद पूर्व मंत्री के खिलाफ एमपी के पवई थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 13 दिसंबर को कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार के बाद राजा पटेरिया ने जमानत याचिका भी दायर की थी लेकिन उनकी जमानत याचिका को MP MLA कोर्ट और एमपी हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
ये दिया था बयान
बीते दिसंबर को राजा पटेरिया का एक वीडियो पोस्ट लोगों के सामने आया था. जिसमें वो कार्यकर्ताओं से कह रहे थे कि अगर संविधान बचाना है तो नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रिया दी थी. एमपी के सीएम शिवराज ने इस पर कहा था कि इस तरह की बातें सहन से बाहर है.
कांग्रेस ने किया था किनारा
राजा पटेरिया के इस बयान के बाद सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए थे उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बसते हैं. पूरा देश पीएम मोदी को पसंद करता है और कोई भी मैदान पर उनका मुकाबला नहीं कर पाता है. इसलिए कांग्रेस के नेता ऐसा बयान दे रहें है. उनके आरोप के बाद राजा के इस बयान पर कांग्रेस ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अपने बयान के बाद राजा पटेरिया ने मांफी भी मांगी थी और कहा था कि उनके बयान को तोड़ मड़ोरकर पेश किया जा रहा है. बता दें कि ये बयान पूर्व मंत्री ने पवई की कांग्रेस बैठक में दिया था.