प्रिया पांडे/भोपाल: राजधानी भोपाल (Bhopal ) में गौ कसी का मामला (Cow slaughter case) आया सामने. गौ कसी वालों को बजरंग दल ने रंगे हाथ पकड़ा है. बजरंग दल के लोगों ने गाँधी नगर क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद करवाया. गौ कसी करने वाले तीन आरोपी गिरफ़्तार. आरोपी इरफ़ान, जावेद और इरशाद के विरुद्ध गौवंस गौवध अधिनियम की विभिन्न धाराओं, धारा 295 सहित पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(अधिक जानकारी मिलने पर यह स्टोरी अपडेट की जाएगी.)