madhya pradesh news-साइबर ठग लगातार ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ़ते रहते हैं. शातिर ठग लोगों को ठगने के लिए हर हथकंडे अपना रहे है, अब साइबर ठगों ने नया तरीक इजात किया है. व्हाएट्सएप पर शादी का कार्ड भेजकर शातिर ठग वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ठग अब एपीके (APK) का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में एपीके फाइल से सावधान रहने की जरुरत है नहीं तो अकांउट खाली हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठग लोगों को अंजान नंबर से शादी का कार्ड एपीके के रूप में भेज रहे हैं. एपीके पर क्लिक करते ही अकाउंट सेकेंड्स में खाली हो सकता है. 


क्या है नया तरीका
ठग व्हाट्सएप पर एपीके फाइल से शादी का कार्ड भेज रहे है, एपीके फाइल डाउनलोड करते ही मोबाइल ठगों द्वारा हैक कर लिया जाता है. ठगी के साथ आरोपी मोबाइल नंबर बंद करवाकर ई-सिम जारी करवा रहे हैं. ई-सिम के जारी होते ही ठगों द्वारा पीड़ित का बायोमेट्रिक तक ब्लॉक करवाया जा रहा है. दरअसल ई-सिम के जारी होते ही फिजिकल सिम बंद हो जाती है. इसके बाद वॉलेट को एक्टिव कर खाते से पैसे निकाले जाते हैं. इसके अलावा यूजर दूसरी सिम न ले सके इसलिए ठग उसका बायोमेट्रिक ब्लॉक करा देते हैं.  पिछले 15 दिन में एपीके फाइल के जरिए ठगी की कई शिकायतें साइबर क्राइम पहुंची है. 
 
शादी का कार्ड न खोले
भोपाल क्राइम ब्रांच DCP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया साइबर ठग नए नए तरीके अपना रहे एपीके फाइल भेज कर डाटा हैक कर रहे हैं.  एपीके फाइल शादी का कार्ड भेज कर डाटा हैक किया जा रहा है, एपीके फाइल को ओपन करने से पहले ही डिलीट कर दें. साइबर पुलिस और साइबर क्राइम विंग ने एडवाइजरी जारी की है. एडवायजरी में बताया गया है कि अनजान नंबर से भेजी गई एपीके फाइल डाउनलोड न करें. यह एक खतरनाक एपीके फाइल है जिसे डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो जाएगा. 


सावधानी से करें बचाव
वहीं लोगों का कहना है कई बार साइबर ठग उन्हें भी ठगने की कोशिश करते हैं. लेकिन सावधानी के चलते वह कई बार ठगी का शिकार होने से बच गए हैं. कुछ दिनों से अनजान नंबरों से व्हाट्सएप पर एपीके फाइल के माध्यम से शादी के कार्ड आ रहे है, ऐसे में अंजान नंबरों से आ रहे एपीके शादी कार्ड को डाउनलोड करने की वजह डिलीट कर दें. वहीं अनजान नंबर से एपीके फाइल आने पर 1930 पर जानकारी दें और साइबर क्राइम विंग हेल्पलाइन नंबर 9479990636 पर संपर्क करें.