Ujjain News in Hindi: उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव पिपलिया टाह में दलित किसान की 5 बीघा जमीन को लेकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आय़ा है. हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. हत्या में गांव के ही बहादुर आंजना, इंदर सिंह, अखिलेश व अन्य लगभग 1 दर्जन लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं उनके नाम सामने आ रहे हैं. थाना भेरवगढ़ पुलिस जांच में जुटी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें पूरा मामला
दरअसल, 5 बीघा जमीन को लेकर लंबे वक़्त से मृतक शंकर और गांव के ही कुछ लोगों का शंकर से आपस में विवाद चल रहा था. जानकारी अनुसार मृतक शंकर को प्रशासनिक अमले ने जमीन पर कब्जा दिलाया और मृतक उस पर खेती करने लगा था. अब सोमवार दोपहर जमीन की नप्ति लेने पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों के जाने के बाद दोबारा विवाद जन्मा जिसमें शंकर की हत्या करने का गंभीर आरोप दूसरे पक्ष पर लगा है.


आरोपी फरार
सभी आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं. दरअसल 4 महीने पहले तत्कालिन क्षेत्रीय पटवारी ने 5 बीघा जमीन के विवाद मामले में जांच के बाद जमीन का सीमानकं कर जमीन मृतक शंकर को सौंप दी थी और तब से ही शंकर खेती कर रहा था. सोमवार दोपहर अचानक बहादुर आंजना व 10 से 12 साथी जिसमें महिलाएं भी शामील थी पटवारी, तहसीलदार को लेकर मौके पर पहुँचे और कहा ये जमीन हमारी है. जिस पर शासकीय अधिकारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने शंकर की जमीन होना बताई और शासकीय अधिकारी जांच करके निकल गए. इसके बाद यह सनसनीखेज हत्या का खेल रचा गया. थाना भैरवगढ़ पुलिस जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें: MP News: अंधविश्वास का गंदा खेल! अस्पताल में चलता रहा तंत्र- मंत्र, नहीं हुई कोई रोक टोक


42 वर्षीय शंकर की हत्या के पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नीली शर्ट पहने शासकीय अधिकारी जमीन का फ़ोटो लेता नजर आ रहा है. क्योंकि शासकीय अधिकारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और पूछताछ में शंकर के समर्थन में आसपास के लोगों ने जवाब दिया तो अधिकारियों को लेकर जाने वाले बदमाश आक्रोशित हो गए और शासकीय अधिकारीयो के जाने के बाद शंकर की खेत के ही पास गांव में हनुमान मंदिर के यहां मारपीट शुरू कर दी.


लंबे वक्त से चल रहा था विवाद
आपको बात दें कि ये 5 बीघा जमीन को लेकर लंबे वक़्त से मृतक शंकर और गांव के ही बदमाशो का शंकर से आपस में विवाद चल रहा था. मृतक शंकर को लंबे वक्त से ये बदमाश परेशान कर रहे थे और शंकर ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी. बावजूद उसके बेख़ौफ़ बदमाशो ने आज शंकर को मौत के घाट उतार दिया. पूरे मामले में थाना बैरागढ़ पुलिस ने मृतक शंकर के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक शंकर का थाना भैरवगढ़ पुलिस ने पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.


रिपोर्टर- राहुल सिंह राठौड़