MP Seat Analysis: क्या दमोह की सभी सीटों पर बहुमत ले आएगी BJP या फिर इस बार बदल जाएगा समीकरण?
MP election 2023: दमोह की चारों विधानसभा सीट- पथरिया, दमोह, जबेरा और हटा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समीकरण क्या है देखें एक नजर में-
Damoh Assembly Election 2023: दमोह जिले की चारों विधानसभा सीट पथरिया, दमोह, जबेरा और हटा पर इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव काफी रोमांचक रहेगा. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में चारों सीटों पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर हुई और महज 1%-2% वोट प्रतिशत ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया. इसके अलावा दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आए नतीजों ने सबको चौंका दिया. जिले की चारों सीट पर BJP की अच्छी पकड़ है. अगर 2018 के नतीजों को साइड में रखकर पुराने नतीजे देखे जाएं तो BJP प्रत्याशियों ने बड़े अंतर के साथ हमेशा जीत दर्ज की है. हालांकि, जबेरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा. आइए 2003, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ें देखते हैं-
वर्तमान स्थिति (2018)
जिले की चारों विधानसभा सीटों की वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो-
पथरिया पर BSP से रामबाई गोविंद सिंह ने BJP लखन पटेल को हराते हुए जीत हासिल की.
दमोह सीट पर कांग्रेस के राहुल सिंह ने BJP प्रत्याशी जयंत मलैया को हरा दिया.
जबेरा में BJP प्रत्याशी धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कांग्रेस के प्रताप सिंह को हरा दिया.
हटा में BJP प्रत्याशी पुरषोत्तम/रामकली ने कांग्रेस के हरिशंकर को शिकस्त दी.
दमोह विधानसभा सीट पर 2021 में उपचुनाव हुए. राहुल सिंह लोधी के BJP में शामिल होने के कारण यहां उपचुनाव कराया गया था. BJP ने इस सीट से राहुल को ही प्रत्याशी बनाकर मैदान पर उतारा, लेकिन इस बार भी हार हाथ आई और कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन जीत गए.
देखें साल 2018 के वोट के आंकड़ें
पथरिया में कुल 217478 मतदाता हैं.
दमोह में कुल 233492 मतदाता हैं.
जबेरा में टोटल वोटर्स की संख्या 218342 है.
हटा में कुल 226080 मतदाता हैं.
2018 में वोट शेयर
पथरिया में साल 2018 में BJP के खाते में 37062 वोट आए, जबकि BSP को 39267 वोट मिले.
दमोह में BJP को 78199 वोट और कांग्रेस को 78997 वोट मिले.
जबेरा में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में 48901 और कांग्रेस के पक्ष में 45416 वोट किए गए.
हटा में 76607 वोट BJP को मिले, जबकि 56702 वोट कांग्रेस को मिले.
जानें 2018 के आंकड़े
पथरिया में BSP प्रत्याशी रामबाई गोविंद सिंह ने 2205 (1.35%) वोट से BJP के प्रत्याशी और पूर्व विधायक लखन पटेल को हरा दिया.
दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह ने 798 (0.46%) वोट से BJP के जयंत मलैया को हरा दिया.
जबेरा में BJP प्रत्याशी धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने 3485 (2.10%) वोट से कांग्रेस के प्रताप सिंह को हरा दिया.
हटा में BJP प्रत्याशी पुरषोत्तम/रामकली टंटुवे ने कांग्रेस के हरिशंकर चौधरी को 19905 (12.85%) वोट से हरा दिया.
दमोह विधानसभा सीट पर साल 2021 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अजय टंडन ने BJP प्रत्याशी राहुल लोधी को 17089 मतों से हरा दिया.
देखें 2013 के आंकड़े
पथरिया में BJP के लखन पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र हजारी को हरा दिया था.
दमोह में BJP प्रत्याशी जयंत मलैया ने कांग्रेस के चंद्रभान भैया को शिकस्त दी.
जबेरा में कांग्रेस के प्रताप सिंह ने BJP के दशरथ सिंह लोधी को हरा दिया.
हटा में BJP के उमादेवी लालचंद खटीक ने कांग्रेस के हरिशंकर चौधरी को हरा दिया.
देखें 2008 के आंकड़े
पथरिया में BJP के डॉ.रामकृष्ण कुसमरिया ने BSP प्रत्याशी पुष्पेंद्र हजारी को हरा दिया था.
दमोह में BJP प्रत्याशी जयंत मलैया ने कांग्रेस के चंद्रभान भैया को शिकस्त दी.
जबेरा में कांग्रेस के रत्नेश सलोमन ने BJP के दशरथ सिंह लोधी को हरा दिया.
हटा में BJP के उमादेवी लालचंद खटीक ने कांग्रेस के हखूबचंद टंटुवे को हरा दिया.
देखें 2003 के आंकड़े
पथरिया में BJP के सोनाबाई सेवकराम अहिरवार ने कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर को हरा दिया था.
दमोह में BJP प्रत्याशी जयंत मलैया ने कांग्रेस के अजय टंडन को शिकस्त दी.
हटा में BJP के गंगाराम पटेल ने SP के पुष्पेंद्र हजारी को हरा दिया.
नोट- साल 2003 में जबेरा विधानसभा सीट का निर्माण नहीं हुआ था.
साल 2003, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालने पर इतना तो साफ हो गया है कि BJP की इस क्षेत्र में पकड़ मजबूत है, लेकिन साल 2018 में आए नतीजों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. दो सीटों पर BJP को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में BJP को जिन दो सीट्स (दमोह और पथरिया) पर शिकस्त मिली थी वो कहीं ना कहीं अंदरूनी कलह का नतीजा ही थी. क्योंकि इन दोनों सीट्स पर BJP से बागी हुए सीनियर नेता डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने भी चुनाव लड़ा था. दमोह से डॉ. कुसमरिया 1133 वोट ले गए थे. वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता जयंत मलैया महज 798 वोट से चुनाव हार गए. पथरिया से डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया को 8755 वोट मिले थे, यहां से BJP के तत्कालीन विधायक लखन पटेल को 2205 वोट से हार का मुंह देखना पड़ा. दमोह में कांग्रेस को जीत मिली और पथरिया में बसपा जीती. इसके अलावा उपचुनाव में आए नतीजे भी ध्यान में रखने होंगे. अब देखना ये होगा कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में क्या BJP सभी सीटों पर बहुमत ले आएगी या फिर समीकरण बदल जाएगा.