MP Breaking News: दमोह में भयानक हादसा! ऐतिहासिक हाकगंज बरंडा गिरा, मजदूरों के दबे होने की आशंका
मध्यप्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है.दमोह के हाकगंज बरंडा में एक भयानक हादसा हुआ है, जहां पास चल रहे निर्माण कार्य के कारण ऐतिहासिक हाकगंज बरंडा गिर गया. जेसीबी मशीन द्वारा काम कर रहे मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
MP Breaking News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है.दमोह के हाकगंज बरंडा में एक भयानक हादसा हुआ है, जहां पास चल रहे निर्माण कार्य के कारण ऐतिहासिक हाकगंज बरंडा गिर गया. जेसीबी मशीन द्वारा काम कर रहे मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पुलिस टीम मौके पर मौजूद है.