Datia News: मनोज गोस्वामी/दतिया। प्राचीन हनुमान टीला (Hanuman Tila) मंदिर के पूर्व महंत सरजू दास महराज (Sarju Das Mahant) के साथ बड़ी घटना हो गई है. उनकी गाड़ी में आग (Fire In Car) लगने से वो बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें इलाजे के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां, उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंत ने घटना को लेकर क्या कहा
महंत सरजू दास द्वारा बताया गया है किसी यादव के डंपर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारी जिससे गाड़ी में आग लग गई वह गाड़ी में बैठे हुए थे और आग के कारण वह झुलस गए.


ये भी पढ़ें: मूंग किसानों को खुशखबरी! CM शिवराज ने लिया फैसला, पूरी की मांग; इन 32 जिलों को लाभ


पुलिस ने बताई कोई और गुत्थी
भांडेर एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया नगर के सबसे प्रतिष्ठित हनुमान टीला मंदिर के पूर्व महंत सरयू दास दतिया के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव गए हुए थे. वह काफी देर गांव में रुके और गाड़ी पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी जिसमें वह स्वयं झुलस गए.


45 फीसदी झुलसे सरयू दास
बताया जा रहा है कि सरयू दास तकरीबन 45% तक जल गए हैं. सरयू दास को दतिया जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां से उन्हें डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर किया था. लेकिन, सरयू दास ग्वालियर नहीं गए तो उनको सर्जिकल आईसीयू वार्ड में रखा गया है.


ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार के प्रोजेक्ट के लिए दें सुझाव,इनाम में पाएं Rs 1,00,000;जानें प्रक्रिया


मंदिर में रहती है प्रसाशन की निगाह
आपको बता दें दतिया की पीतांबरा मंदिर के सामने हनुमान टीला मंदिर है. जिस पर जिला प्रशासन की निगाह शुरू से ही है. कई बार महंत को मंदिर से बेइज्जत कर निकाला गया और कई केस दर्ज किए गए हैं. अभी फिलहाल इस मंदिर पर प्रशासन ने ताला डाल रखा है.


मंदिर का पुजारी प्रशासनिक कर्मचारी ही है. मंदिर के अलावा अन्य प्रॉपर्टी इस मंदिर में शामिल है. महंत सरजू महाराज इन्हीं प्रॉपर्टी को देखने के लिए बहादुरपुर गए हुए थे. तभी यह हादसा हुआ है फिलहाल पूरा मामला जांच के दायरे में है.


गजब बेज्जती है भाई! सड़क से उठाया पैसों से भरा पर्स, फिर हुआ ऐसा..; Watch Viral Video