रजनी ठाकुर/रायपुर:  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नक्सलियों से लेकर धर्म परिवर्तन को लेकर अपनी बात कही. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की. वहीं कांग्रेस ने राजनाथ सिंह के आरोपों पर पलटवार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा धर्मांतरण 
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खासकर आदिवासी बहुल बस्तर क्षेत्र में धर्म परिवर्तन की घटनाएं बढ़ रही हैं. जो स्वीकार्य नहीं है और इसे किसी भी तरह से रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को जबरन धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए और यदि जरूरत पड़ी तो केंद्र इस मामले में राज्य को अपना सहयोग देगा.


कांग्रेस ने किया पलटवार 
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के धर्मांतरण वाले बयान पर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ''वो देश के रक्षा मंत्री हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ में आकर झूठ बोला हैं. रमन राज में धर्मांतरण हुआ. आरएसएस के लोग पादरियों का चोला पहन कर धर्मांतरण की नौटंकी करते हैं. वे केंद्रीय मंत्री हैं, पीएम मोदी से बोलकर इस पर कानून क्यों नहीं बनवाते? इसका मतलब साफ है कि भाजपा चाहती है छतीसगढ़ में धर्मांतरण हो.\



राजनीतिक रोटियां सेंक रहे
पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ दौरे पर सुशील आनंद ने कहा कि  अपने राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. यहां अक्सर छोटे मोटे मंत्री घूमते रहते हैं. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता को उनके विभाग की योजनाओं से कितना फायदा होगा? इनके दौरे का लाभ लोकसभा सांसद भी अपने क्षेत्र में नहीं उठाते. केंद्रीय मंत्री यहां आ कर सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. 


भूपेश बघेल के सामने कोई नहीं
वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान टीएस बाबा ही नहीं राहुल बाबा को भी ले आए तो छत्तीसगढ़ में कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. इस मामले में कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह को देखना चाहिए उनकी यहां क्या स्थिति हैं.
कांग्रेस के राज में प्रदेश की जनता के जीवन में परिवर्तन हुआ है. बीजेपी किसी भी नेता को सीएम भूपेश के सामने खड़ा नहीं कर सकती. 15 साल तक पूर्व सीएम रहे डॉक्टर रमन सिंह को छोटा मोटा चेहरा भी नहीं बना रहे.