Mahakaleshwar News: उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में लोगों की अटूट आस्था देखने को मिली है. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम (Mahakaleshwar temple) में भक्तों ने अब एक और रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि महज 10 महीने में 144 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान मिल चुका है. पिछले 10 सालों की तुलना में यह अब तक का सबसे ज्यादा दान बताया जा रहा है. साल 2024 के इन 41 दिनों में तीर्थयात्रियों की बात करें तो 1 करोड़ 20 लाख तीर्थयात्री भगवान का आशीर्वाद ले चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोजाना लाखों की संख्या में दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालु
बता दें कि यहां आने वाले भक्तों की संख्या में दिन व दिन बढ़ोतरी हो रही है. मंदिर प्रबंधन के अनुसार महाकाल लोक के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ये कमेटी के 2023 और 2024 का लेखा जोखा है जिनमें ये बात सामने आई है. वर्ष 2021 और 2022 में मंदिर को 22 करोड़ रुपये का दान मिला था, जबकि 2022 और 2023 में 46 करोड़ रुपये का दान मिला. अब हर दिन डेढ़ से दो लाख भक्त आ रहे हैं और विशेष त्योहारों पर यह संख्या बढ़कर 7 से 8 लाख के पार पहुंच जाती है.


समिति ने वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा किया शेयर
दरअसल, मंदिर समिति ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 का लेखा-जोखा साझा किया है. समिति के मुताबिक, अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक मंदिर समिति को 144 करोड़ 67 लाख रुपये से ज्यादा का दान मिला है. जानकारी के मुताबिक इससे पहले वित्तीय वर्ष 2021-22 में मंदिर समिति को करीब 22 करोड़ 13 लाख रुपये का दान मिला था. एक साल में यह दान बढ़कर 46 करोड़ 51 लाख रुपये हो गया है.


वहीं, यह बात सामने आई है कि महाकालेश्वर मंदिर में ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण के बाद देश-विदेश से आने वाले भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.


रिपोर्ट - राहुल सिंह राठौड़