देवउठनी एकादशी मध्य प्रदेश में रहेगी छुट्टी !, इंदौर-रतलाम समेत इन जिलों में रहेगा अवकाश
Devuthni Gyaras 2024: देवउठनी एकादशी पर मध्य प्रदेश में छुट्टी का ऐलान हो गया है. कई जिलों में सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी.
Devuthani ekadashi: देवउठनी एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व रहता है. देवउठनी ग्यारस का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा. मध्य प्रदेश में भी देवउठनी ग्यारस की छुट्टी का ऐलान हो गया है, मंगलवार के दिन कई जिलों में सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे. इंदौर जिले में भी छुट्टी का ऐलान हो गया है. इंदौर के कलेक्टर कलेक्टर आशीष सिंह मंगलवार यानि 12 नवंबर को छुट्टी का ऐलान कर दिया है, इंदौर में इस दिन सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ बैंक भी बंद रहेंगे.
देवउठनी एकादश पर छुट्टी की मांग भी उठ रही थी, दरअसल, इससे पहले सरकार ने गोवर्धन पूजा के लिए भी छुट्टी का ऐलान किया था, लेकिन बाद में इसे निरस्त कर दिया गया था. लेकिन अब देवउठनी ग्यारस को लेकर कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अवकाश का निर्देश भी दिया गया है. बैंक, सरकारी, दफ्तर, कोषालय और अन्य सभी ऑफिस बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः इंदौर में चुस्त होगी VVIP सुरक्षा, नई एडवांस टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण
एमपी के इन जिलों में भी छुट्टी
देवउठनी ग्यारस के मौके पर रतलाम, सागर, उमरिया और इंदौर जिले में तो छुट्टी का ऐलान हो गया है. इन सभी जिलों में कलेक्टरों ने अवकाश के आदेश जारी किए हैं, जहां सरकारी ऑफिस भी बंद रहेंगे. माना जा रहा है कि अभी कुछ और जिलों में देर रात तक अवकाश के आदेश जारी हो सकते हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में देवउठनी ग्यारस का पारंपरिक महत्व भी होता है, इस दिन कई जिलों में बड़े-बड़े मेले का आयोजन किया जाता है, जबकि कई जगहों पर विशेष पूजा भी होती है. ऐसे में कई जिलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. देवउठनी ग्यारस पर कई जिलों में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Kartik Purnima 2024 Date: कब मनाई जाएगी कार्तिक पूर्णिमा? जानिए स्नान दान का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!