अमित श्रीवास्तव/देवासः मध्य प्रदेश के देवास में मंदिर में बकरी घुसने को लेकर हुए विवाद में पुजारी की हत्या करने का मामला सामने आया है. इसके अलावा पुजारी के बेटे-भतीजे समेत 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बकरी के विवाद में गई जान
घटना देवास जिले के पिपलरंवा थाना क्षेत्र की है. जहां के भूतेश्वर गांव के भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गांव के एक दबंग व्यक्ति की बकरी और मवेशी घुस गए. इससे मंदिर परिसर गंदा हो गया. जिस पर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति जताई. इसी बात को लेकर पुजारी और दबंग व्यक्ति के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग व्यक्ति का पूरा परिवार पुजारी को पीटने आ गया. 


आरोपियों ने लकड़ी, डंडे, कुल्हाड़ी से पुजारी को पीटना शुरू कर दिया. पुजारी के बचाव में पुजारी का बेटा और भतीजा आए तो लोगों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. हमले में पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद गांव के लोगों ने पुजारी और अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि इलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गई. 


घायलों का सोनकच्छ अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 25 लोगों को आरोपी बनाया है. 


वहीं शहर के बावड़िया इलाके में सज्जन सिंह कालोनी में भी कल देर रात दो युवकों पर 8-10 बदमाशों ने चाकूओं से हमला कर दिया. घटना में गणेश उर्फ गन्नू की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि रंजिश और चुनावी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है. वहीं जिस की हत्या हुई है, उसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं.