आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में विश्वास सारंग ने लिखा है कि दिग्विजय सिंह को गुंडा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाएं. बता दें कि शुक्रवार को जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए एक घटनाक्रम में दिग्विजय सिंह ने एक पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़ लिया था. इसी को लेकर विश्वास सारंग ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर यह सलाह दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है चिट्ठी में 
विश्वास सारंग ने लिखा कि कल जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए घटनाक्रम के कारण दिग्विजय सिंह को गुंडा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए कहा है. विश्वास सारंग ने कहा कि कल का दिन मध्य प्रदेश के इतिहास में भाजपा के नाम रहा है. 51 जिला पंचायत सीटों में से 41 पर बीजेपी को जीत मिली है. सारंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की प्रक्रिया को शर्मसार करने का काम किया है. 


सारंग ने लिखा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जमकर गुंडागर्दी की और उसका नेतृत्व दिग्विजय सिंह ने किया. भोपाल के गुंडों को इकट्ठा कर चुनाव रोकने का प्रयास किया गया. दो दिन पहले सदस्यों को उठाया, मोहन जाट को राजस्थान में बंधक बनाया. दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में जिला पंचायत के चुनाव रोकने के लिए गुंडागर्दी की गई. सैंकड़ों की भीड़ को जमा कर कानून को हाथ में लेने का काम किया गया. 


सारंग ने लिखा कि पुलिस अधिकारी उमेश तिवारी के साथ दिग्विजय सिंह ने झूमाझटकी और मारपीट की. इससे पहले भी जवानों के साथ गुंडागर्दी करने की तस्वीर सामने आई है. गौरतलब है कि भोपाल जिला पंचायत के चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों के साथ भिड़ गए थे. दरअसल कांग्रेस नेता जिला पंचायत कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान दिग्विजय सिंह ने एक पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़ लिया था.