दिग्विजय के भाई मानते क्यों नहीं! मोदी के सपोर्ट में किया पोस्ट तो जनता ने राजगढ़ लोकसभा सीट दिला दी याद
MP News: दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने फिर अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए लिखा. उन्होंने पीएम मोदी के पक्ष में लिखा तो सोशल मीडिया पर फजीहत हो गई. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के खिलाफ भी एक्स पर पोस्ट किया था
Rajgarh Loksabha Seat: दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेर लिया. लक्ष्मण सिंह, प्रधानमंत्री मोदी के ध्यान लगाने पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेताओं पर भड़क गए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपने ही नेताओं की आलोचना की. लक्ष्मण सिंह ने ध्यान लगाने पर पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वालों को विकृत मानसिकता का प्रतीक बताया. उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान लगाने पर आपत्ति करना बताता है विपक्ष में घबराहट है. उन्होंने X पर लिखा मोदीजी के ध्यान लगाने पर भी आपत्ति करना एक विकृत मानसिकता का प्रतीक है. विपक्ष अपनी घबराहट प्रदर्शित कर रहा है. आपको ध्यान लगाने से कौन रोक रहा है.
कब मानेंगे लक्ष्मण सिंह
लक्ष्मण सिंह के अपनी ही पार्टी के खिलाफ लिखने पर सोशल मीडिया यूजर ने मजे ले लिए. जनता उन्हें राजगढ़ लोकसभा सीट याद दिला दी. इतना ही नहीं लक्ष्मण सिंह भी जनता को हर सवाल के बेबाकी से जवाब दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये मीडिया में बने रहके चुनाव प्रभावित करने की एक कला है! इतनी राजनीति अगर नहीं समझ में आती तो राजनीति छोड़ देना ही उचित है! एक ने सीधे इनके भाई दिग्विजय सिंह प सवाल खड़ा करते हुए लिखा 'जनाब लक्ष्मण सिंह जी,,आपके बड़े भाई लोकसभा चुनाव हार रहे हैं उस पर क्या कहेंगे आप'. वहीं एक कमेंट आया 'कॉंग्रेस छोड़ी नहीं जा रही और भाजपा में कोई पूछने वाला नहीं तो ऐसी भड़ास भी व्यर्थ ही जा रही हैं अपने हो अपनों के ही बने रहे।' लक्ष्मण सिंह ने जवाब में लिखा पार्टी से बड़ा देश है. गलत को गलत कहने का साहस जुटाइए फिर संवाद करिए.
सैम पित्रोदा के खिलाफ भी किया था पोस्ट
बता दें लक्ष्मण सिंह हर थोड़ा दिन में कुछ ऐसा कह देते हैं, जिससे कभी खुद कांग्रेस तो कभी उनके भाई दिग्गी ही सवालों के घेरे में आ जाते हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के खिलाफ भी खुलकर लिखा था. दरअसल सैम पित्रोदा ने एक साक्षात्कार में भारत की विविधता पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि पूर्वी लोग चीनी जैसे दिखते हैं, दक्षिणी लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं, पश्चिमी लोग अरब जैसे दिखते हैं और उत्तर भारतीय गोरों जैसे दिखते हैं. इस बयान पर पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा था 'सैम पित्रोदा का बयान बेहद शर्मनाक है. इसमें जितने जूते मारें उतने कम हैं.'