डिंडौरीः मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में कलेक्टर का एक्शन सामने आया, यहां कलेक्टर रत्नाकर झा जिला अस्पताल में गंदगी फैलाने वाले वर्कर पर जमकर बरसे. उन्होंने पहले तो कर्मचारी को फटकार लगाई, फिर जमीन पर गिरे थूक को हाथ से साफ भी करवाया. कलेक्टर ने कहा- नीच कहीं का, गंदगी कोई दूसरा करे और साफ अन्य व्यक्ति करे. ऐसा कब तक चलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निरीक्षण करने पहुंचे थे कलेक्टर
दरअसल, मंगलवार को कलेक्टर झा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. हॉस्पिटल पार्किंग से गुजरते हुए उन्होंने देखा कि एक युवक ने गुटका खाकर जमीन पर ही उसे थूक दिया. युवक की हरकत से भड़के कलेक्टर ने कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने युवक को हाथ से थूक साफ करने के लिए कहा. पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. 


यह भी पढ़ेंः- जनदर्शन में जहां-जहां गए शिवराज, मिलती गईं शिकायतें, अधिकारियों को करते गए सस्पेंड


'जो गंदगी फैलाए, वही साफ करेगा'
पूरे मामले के बाद कलेक्टर ने बताया कि युवक जननी एक्सप्रेस का कर्मचारी है. जो गाड़ी में बैठे-बैठे ही सड़क पर थूकते नजर आया. उन्होंने कहा कि ऐसा कब तक चलेगा कि लोग गंदगी फैलाए और 4 कर्मचारी उनकी गंदगी को साफ करते रहें. अगर कोई गंदगी फैलाएगा तो साफ भी वही करेगा.


यह भी पढ़ेंः-Petrol Price Today: MP के इस जिले में 113 रुपये लीटर पेट्रोल, जानें अन्य शहरों की स्थिति


WATCH LIVE TV