राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: दुर्लभ कश्यप गैंग के बदमाशों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बदमाश खुलेआम हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में दुर्लभ गैंग के बदमाश नशीले पदार्थों व अपशब्दों का उपयोग करते हुए एक सस्पेंडेड पुलिस कर्मी के साथ इंसास लोडेड राइफल हाथ लिए नजऱ आ रहे है. जो व्यापमं घोटाले मामले में सस्पेंडेड हो चुका है. जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Presidential Oath Ceremony: भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू लेंगी शपथ, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम


बता दें कि कम उम्र में बदमाशी कर सोशल मीडिया गैंग सक्रीय करने वाले मृतक दुर्लभ कश्यप का नाम तो सबने सुना ही होगा. लेकिन दुलर्भ के जाने के बाद भी उसकी गैंग सोशल मीडिया पर पुलिस से बेख़ौफ़ कितनी सक्रीय है. इसका उदाहरण के लिए सोशल मीडिया पर लाइव आये गैंग के सदस्यों को देख आप हैरान हो जाएंगे. हैरान इसलिए भी क्योंकि इनके साथ एक निलंबित पुलिसकर्मी भी है.


इंसास रायफल के साथ बदमाश
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक सस्पेंडेड पुलिस कर्मी के साथ इंसास लोडेड राइफल हाथ लिए नजऱ आ रहे है और वीडियो के माध्यम से आम जन में खौफ पैदा करने का संदेश दे रहे है. जो कि बेहद चिंताजनक और हैरान कर देने जैसा है. वीडियो सामने आने के बाद आम जन में भय का माहौल है. वहीं मामले में एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने संज्ञान लिया है और जल्द बदमाशों को धर दबोचने व पुलिस कर्मी के विरुद्ध भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच बैठाने की बात कही है.


10 दिन पहले अपलोड हुआ वीडियो
मृतक दुर्लभ कश्यप गैंग के सक्रीय सदस्यों ने यूट्यूब पर MAHAKAAL KI MANDLI के नाम से एक पेज बनाया हुआ है और उसपर ये वीडियो 10 दिन पहले अपलोड किया गया है. वीडियो 3मिनट 27 सेकंड का है. वीडियो में व्यापमं घोटाले मामले में सस्पेंडेड एक पुलिस कर्मी दिखाई दे रहा है. जिसका नाम राहुल है और उसके खिलाफ जांच जारी है. राइफल भी उसी के पास है. वहीं एक अन्य इंदौर के नयापुरा क्षेत्र निवासी चयन नामक युवक है. जो एक केस में फरार चल रहा है.


एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरक्षक राहुल ही है. वहीं उसके साथ नजर आ रहे अन्य बदमाशों की पहचान, वीडियो की पहचान की जा रही है. वीडियो कहां का है, इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है. टीम पता लगा रही है. आरक्षक राहुल के पास ये राइफल है. वहीं ये सभी बदमाश नयापुरा निवासी रहा मृतक दुर्लभ कश्यप के साथ के है. जो फिर सक्रीय हुए है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरक्षक के खिलाफ जांच और बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी है. हमें जल्द सफलता मिलेगी.


पैरामिलेट्री के पास होती रायफल
बदमाशों के हाथ में दिख रही इंसास राइफल सिर्फ पुलिस जवानों और पैरामिलेट्री फोर्स के पास ही होती है. यह एक ऑटोमैटिक रायफल है. साथ ही यह एक गैस संचालित असाल्ट राइफल है. इसे सिंगल राउंड या तीन-राउंड विस्फोट मोड में फायर किया जा सकता है. इसके अलावा कई खूबियां इस रायफल की है. जो कई बार सुर्खियों में रही और इसकी जगह Ak-47 जैसी मशीनों को भी लाया गया.


जानिए कौन है दुर्लभ कश्यप
दुर्लभ कश्यप एक खास ड्रेस कोड, सोशल मीडिया के जरिए धमकी और गैंग का प्रचार करता था. यही उसके  काम करने का तरीका भी था. दुर्लभ को उज्जैन का सबसे बड़ा डॉन बनना था. माथे पर लाल टीका, आंखों में सुरमा और कंधे पर गमछा, यही दुर्लभ कश्यप और उसके गैंग की पहचान थी. 18 साल की उम्र तक दुर्लभ पर 9 मामले दर्ज हो चुके थे. दुर्लभ 16 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा और 20 साल की उम्र में अपराध की दुनिया का पोस्टर बॉय बन कर मारा गया. बता दें कि दुर्लभ कश्यप ने फेसबुक पर स्टेट्स लगाया था कि, वह कुख्यात बदमाश, हत्यारा और अपराधी है कोई सा भी विवाद हो. कैसा भी विवाद हो तो उससे संपर्क करें. इसी के साथ इन लोगों की प्रोफाइल पर हथियारों के साथ पोस्ट, धमकाने और दहशत फैलाने वाली पोस्ट भी डाली जाती थी. कई युवा आज भी उसके मुरीद है और उसके नाम से कई ग्रुप आज भी सोशल मीडिया पर रन कर रहे है.