Earthquake In Delhi NCR: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भूकंप के झटके मेहसूस किए गए. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन बॉर्डर बताया जा रहा है. हालांकि इसकी तीव्रता 5.9 बताई जा रही है. दिल्ली में करीब 5 से 10 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए. इस दौरान डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए. नए साल की शुरुआत के बाद ये तीसरी बार हो रहा है जब दिल्ली में भुकंप आया हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप दोपहर 2:28 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता 5.8 थी और केंद्र नेपाल में जमीन के भीतर 10 किमी अंदर बताया जा रहा है. भूकंप इतनी तेज था कि लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए. छत पर लगे पंखे और दीवारों पर टंगी चीजें तेजी के हिलने लगी थीं. अचानक झटकों को फील कर लोग घबरा गए थे.


2023 में दिल्ली में कब-कब आया भुकंप


- साल के पहले दिन यानी रविवार 1 जनवरी को देर रात दिल्ली में भुकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने अनुसार उसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और तीव्रता 3.8 मापी गई थी. भुकंप की गहराई जमान से 5 किलोमीटर नीचे था.


- 5 जनवरी को दिल्ली-NCR और कश्मीर में शाम 7:56 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, इसकी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 थी.


नवंबर 2022 में भी आए थे भुकंप


साल 2022 के नवंबर में दिल्ली NCR में भुकंप के झटके महसूस किए गए थे. पहले भुकंप 12 नवंबर को आया था. इसका असर दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में देखा गया था. इसके बाद 29 नवंबर को भी धरती डोली थी, तब इसका केंद्र दिल्ली का पश्चिमी क्षेत्र रहा. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.5 मापी गई थी.