Earthquake in Gwalior:(ब्रेकिंग) पिछले दिनों दिल्ली समेत आस पास के इलाकों में आए भूंकप के बाद आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. बता दें कि आज सुबह 10 बजकर 31 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके महसूस होते ही लोग घर से बाहर निकल गए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी करीब 10:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 दर्ज हुई. फिलहाल किसी तरह केनुकसान की खबर सामने नहीं आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
कोई जनहानि नहीं
पिछले दिनों दिल्ली समेत कई राज्यों में भूकंप के झटकों के बाद आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके महसूस होते ही लोग डर की वजह से घर से बाहर निकल गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई. हालांकि इस भूंकप से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. 
मध्य प्रदेश के ग्वालियर चम्बल अंचल में भी भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि भूंकप का सेंटर ग्वालियर, भिण्ड, दतिया का बॉर्डर था.


छत्तीसगढ़ में भी भूकंप
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कई इलाकों में लगे भूकंप के झटके जिले में 10:28 में 5.0 तीव्रता की भूकंप ने लोगों को भय में डाल दिया. जहां सुबह जिस तरह से अंबिकापुर शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. उसके बाद से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है और लोग घर के बाहर ही नजर आ रहे हैं.