Earthquake in NORTH India LIVE Update: दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इस बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग कह रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप जैसे झटके महसूस किए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आज देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों जैसे नोएडा और गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.5 है और इसका उपरिकेंद्र अफगानिस्तान का जर्म है. इसमें कहा गया है कि झटके 187.6 किलोमीटर की गहराई में लगे. समाचार एजेंसी एएनआई ने गाजियाबाद में लोगों के अपने घरों से बाहर निकलने के दृश्य साझा किए.