Earthquake  News: मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज सुबह करीब 6.38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. ये झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. मध्य प्रदेश के अलावा बांग्लादेश, भूटान और चीन समेत कई अन्य देशों में भी ये झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता और इससे हुए नुकसान के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके
मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली-एनसीआर, बिहार, उत्तर प्रदेश में भी धरती हिली. भूकंप का केंद्र नेपाल सीमा पर तिब्बत के पास बताया जा रहा है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी तीव्रता 7.1 थी. यह करीब 6.35 बजे आया. अभी तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, मध्य प्रदेश के किन शहरों में भूकंप आया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.


क्यों आता है भूकंप
धरती की अंदरूनी सतह पर प्लेट्स मौजूद होती हैं. जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. ऐसे में जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं. इस कारण भूकंप आता है. बता दें कि पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं.