नई दिल्‍ली: महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज शाम साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी उनका समर्थन करेगी. बता दें कि 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था. हालांकि ढाई-ढाई साल वाली मुख्यमंत्री की शर्त की चलते दोनों अलग हो गए थे. जिसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी की मदद से सरकार बनाई और फिर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कल उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद और विधान परिषद की सीट से इस्तीफा दे दिया था. इस इस्तीफे का ऐलान उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए किया था. इस्तीफे से पहले उन्होंने कई लोगों को धन्यवाद कहा था. फेसबुक लाइव पर ऐलान करने के बाद उद्धव ठाकरे राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने राजभवन गए थे. ऐलान के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे इस्तीफा देने का कोई अफसोस नहीं है.