Why MP People Call CM Shivraj Mama: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उपनाम मामा है और इस नाम से उन्हें प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश जानता है.जाहिर सी बात है कि बेटियों के लिए इतनी शानदार योजना लाने वाले शख्स को तो पूरा प्रदेश मामा कहेगी. बता दें कि एक बार मंच पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामा का बेहद खास और अलग मतलब बताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल इंदौर में आयोजित सफलता मंत्र के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामा का खास मतलब बताते हुए कहा था कि मामा का एक अर्थ यह भी है कि एम यानी मेंटर (मार्गदर्शक), A यानी Available (उपलब्ध), M यानी Mobilizer(सुविधाएं जुटाने वाला), A यानी Affinity (आत्मीयता).


जनता उनको मामा क्यों कहती है?
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा के नाम से मध्यप्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में प्रसिद्ध हैं.एक बार मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज ने खुद ये भी बताया था कि जनता उनको मामा क्यों कहती है.


बता दें कि एक इंटरव्यू में इस सवाल पर जवाब देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि लोग उनको मामा इसलिए बुलाते हैं क्योंकि मामा बेटियों से बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं और मामा से बेटियों को 2 गुना प्यार मिलता है क्योंकि मामा कहने पर हम दो बार मां कहते हैं यानी मामा.इंटरव्यू में सीएम शिवराज ने कहा था कि वैसे मामा का मतलब मां का भाई होता है, लेकिन इसका व्यापक अर्थ यह भी है कि जिसके दिल में बेटियों के लिए दो मां का प्यार हो और वो ही मां-मां यानी मामा कहलाता है.इसी वजह से उन्हें भी मामा कहा जाने लगा.


उस इंटरव्यू में सीएम शिवराज ने ये भी कहा था कि मध्य प्रदेश में मामा का मतलब वह व्यक्ति है जिससे लोगों को सबसे ज्यादा लगाव है. उन्होंने आगे कहा था कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लक्ष्मी योजना,बेटियों को आरक्षण देना शुरू किया तो राज्य की बेटियां उन्हें मामा कहने लगीं.पहले बेटियां उन्हें मामा कहने लगी और उसके बाद बेटे और यहां तक की राज्य के बड़े-बुजुर्ग भी उन्हें मामा बोलने लगे.