प्रदीप शर्मा/भिंड:एक ओर जब देश के महान पुरुषों की याद में उनकी प्रतिमाएं प्रमुख स्थल और चौक -चौराहों पर स्थापित की जाती है,भव्य आयोजनों के साथ इनका लोकार्पण किया जाता है,लेकिन उसके बाद अनदेखी के चलते उनकी दुर्दशा की ज़िम्मेदारी लेने कोई नहीं आता. जिले में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है.जहां भिंड शहर के सबसे व्यस्तम शास्त्री चौराहे पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व: लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से उनकी जयंती के एक दिन बाद ही अज्ञात चोरों या असामाजिक तत्वों ने उनकी आंखे चोरी कर लीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर के शास्त्री चौक पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री की आंखे चोरी होने पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल भारद्वाज का कहना है कि इस तरह की परिस्थिति से नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर उजागर होती है क्योंकि महापुरुषों की प्रतिमाओं के अपमान की तस्वीर सामने आ रही है तो नगर पालिका का ध्यान कहां था.वहीं जिस चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा है. वहां चारों ओर CCTV कैमरे लगे हुए हैं,जिनका सीधा प्रसारण पुलिस कंट्रोल रूम में होता है.


कांग्रेस प्रवक्ता का भाजपा पर निशाना
ऐसे में पुलिस को कैसे इस कृत्य के बारे में पता नहीं चला.कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने कहा कि भिंड में और भी महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं,लेकिन उनकी देखरेख महज खानापूर्ति है. भाजपा सरकार महान हस्तियों की प्रतिमाओं का सिर्फ लोकार्पण करती है.उसके बाद उनका क्या होता है उसे फर्क नहीं, इन्ही लोगों ने हमारे महापुरुषों का अपमान करने का काम किया है.उन्होंने भाजपा को गोडसे की विचारधारा वाले भी बताया.वहीं पूरे मामले को लेकर नगर पालिका भिंड के सीएमओ वीरेंद्र तिवारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि उनके सामने इस तरह की कोई बात अब तक नहीं आई थी.जल्द ही प्रतिमा को ठीक कराएंगे और पुलिस से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज के आधार और पता करेंगे कि यह कृत्य किसने किया है.