इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और बच्चों का जहर देकर मारडाला उसके बाद खुद फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. ऐसे में पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही हैं. बताया जा रहा है युवक ने अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल एप से कर्ज ले रखा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सागर का रहने वाली था परिवार
मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा इलाके का है. मूलतः सागर के रहने वाले अमित यादव ने जब मंगलवार सुबह अपने परिवार वालों का फोन नहीं उठाया तो भागीरथपुरा में ही रहने वाले उनके ससुराल पक्ष को सूचित किया गया, जिसके बाद उनकी सास और परिवार वाले किराए पर लिए रूम पर पहुंचे तो कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा था. ऐसे में बाणगंगा पुलिस को सूचना दी गई.


ये भी पढ़ें: धारा 144 के तहत होगी सोशल मीडिया की निगरानी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश


पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो अमित यादव फांसी के फंदे पर लटके थे और दो छोटे बच्चे और पत्नी नीचे बिस्तर पर पड़े थे. जब उन्हें देखा गया तो वह भी मृत अवस्था में पाए गए. डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया के मुताबिक, अमित टावर कंपनी में तकनीकी और सेटअप का काम करते थे. पास में ही उनका ससुराल है. रोजाना खाना उन्ही के साथ होता था. उसके बाद रूम पर सिर्फ सोने के लिए आते है.


सुसाइड नोट में कर्ज की बात
पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले ही वह उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन और शाही सवारी में शामिल होने के लिए गए थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने दरवाजा नहीं खोला मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने कंपनियों से लोन लेना और कर्जे के चलते यह कदम उठाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है. पड़ोसियों के मुताबिक अमित का व्यवहार सभी से काफी अच्छा था और आसपास में भी किसी से कोई विवाद नहीं था.